ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, चंपावत को पर्यटन मानचित्र में लाने की तैयारी - विकास योजनाओं की समीक्षा

मुख्य सचिव एसएस संधु ने चंपावत जिले के लिए घोषित विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने जिम कॉर्बेट ट्रेल का डीपीआर तैयार करने को कहा. साथ ही चंपावत को पर्यटन मानचित्र में लाने की बात कही. इसके अलावा पूर्णागिरि-देवीधुरा-गोल्ज्यू मंदिर कॉरिडोर के विकास के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए.

CS SS Sandhu held meeting
मुख्य सचिव एसएस संधू
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:56 AM IST

देहरादूनः मुख्य सचिव एसएस संधू ने सचिवालय में चंपावत जिले के लिए मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं पूर्ति के लिए होने वाली सभी गतिविधियों की समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए. ताकि सभी काम समय से पूरे हो सकें.

मुख्य सचिव एसएस संधू ने लोक निर्माण विभाग से संबंधित घोषणाओं के लिए अधिकारियों को फेज वन और फेज टू के कार्यों में गति लाते हुए तेजी से पूरा करने को कहा. उन्होंने जिम कॉर्बेट ट्रेल (Jim Corbett Trail) के लिए डीएफओ को जल्द डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए. साथ ही चंपावत को पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने को भी कहा. बकायदा इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार के इस अधिकारी के मुरीद हुए उत्तराखंड धामी, हर बैठक में कर रहे तारीफ

वहीं, मुख्य सचिव ने शारदा नदी से कटाव रोकने के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द पूरा करने को कहा. साथ ही राजस्व विभाग के तहत मंच उप तहसील को जल्द क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए. इसके अलावा धर्मस्व विभाग को पूर्णागिरि-देवीधुरा-गोल्ज्यू मंदिर कॉरिडोर के विकास (Purnagiri Devidhura Golu devta Corridor) हेतु एक ठोस कार्य योजना तैयार किए जाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग को बनबसा में सैनिक स्मारक का निर्माण (military memorial in Banbasa) भी करने को कहा.

देहरादूनः मुख्य सचिव एसएस संधू ने सचिवालय में चंपावत जिले के लिए मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं पूर्ति के लिए होने वाली सभी गतिविधियों की समय सीमा निर्धारित करने के निर्देश दिए. ताकि सभी काम समय से पूरे हो सकें.

मुख्य सचिव एसएस संधू ने लोक निर्माण विभाग से संबंधित घोषणाओं के लिए अधिकारियों को फेज वन और फेज टू के कार्यों में गति लाते हुए तेजी से पूरा करने को कहा. उन्होंने जिम कॉर्बेट ट्रेल (Jim Corbett Trail) के लिए डीएफओ को जल्द डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए. साथ ही चंपावत को पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करने को भी कहा. बकायदा इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त करने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार के इस अधिकारी के मुरीद हुए उत्तराखंड धामी, हर बैठक में कर रहे तारीफ

वहीं, मुख्य सचिव ने शारदा नदी से कटाव रोकने के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द पूरा करने को कहा. साथ ही राजस्व विभाग के तहत मंच उप तहसील को जल्द क्रियाशील किए जाने के निर्देश दिए. इसके अलावा धर्मस्व विभाग को पूर्णागिरि-देवीधुरा-गोल्ज्यू मंदिर कॉरिडोर के विकास (Purnagiri Devidhura Golu devta Corridor) हेतु एक ठोस कार्य योजना तैयार किए जाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग को बनबसा में सैनिक स्मारक का निर्माण (military memorial in Banbasa) भी करने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.