ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट, आम उपभोक्ता को नहीं मिली राहत - dehrdaun news

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट होने का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 33 डॉलर प्रति बैरल मिल रहा है, जो पहले 60 से 65 डॉलर प्रति बैरल मिल रहा था. वहीं, केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर और रोड सेस 1 रुपये बढ़ा दिया है.

dehradun
कच्चे तेल की कीमत में गिरावट
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 5:19 PM IST

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होने के बावजूद जनता को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई छूट नहीं मिल रही है. बल्कि, केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर और रोड सेस 1 रुपये बढ़ा दिया है. यानी कि पेट्रोल और डीजल पर कुल 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. केंद्र सरकार के इस निर्णय से सरकार को अतिरिक्त धन जुटाने में मदद मिलेगी. क्योंकि, केंद्र सरकार के इस निर्णय से अतिरिक्त राजस्व लगभग 2 हजार करोड़ रुपये प्रति माह मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

जहां एक और केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस को बढ़ाया है. बावजूद इसके पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट आई है. क्योंकि, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने हाईक को खुद पर ले लिया है और पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. वहीं, इन दिनों तेल के दामों में गिरावट देखी जा रही है. यही नहीं देहरादून में जनवरी से अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 4 से 5 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है.

ये भी पढ़े: सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाया

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स के नेशनल ज्वाइंट सेक्रेट्री अमरजीत सेठी ने बताया कि क्रूड ऑयल के दाम जो पहले 60 से 65 डॉलर प्रति बैरल थे. उसमें कुछ दिन पहले 28 प्रतिशत की कमी आ गई है और करीब 33 डॉलर प्रति बैरल की हो गई है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 10 से 15 रुपये प्रति लीटर की कमी आनी चाहिए थी, लेकिन केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल मैं एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस बढ़ा दिया है. यानी कुल 3 रुपये बढ़ा दिए हैं इसके साथ ही राज्य सेस भी इसके ऊपर लगेगा. जिसे तेल कंपनियों ने अब्जॉर्ब कर लिया है.

ऐसे में जो तेल के दाम घटने चाहिए थे, उसे ना घटाकर तेल कंपनियों ने सरकार द्वारा बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस में शामिल कर दिया है. साथ ही बताया कि केंद्र सरकार पेट्रोल में 22.98 रुपये और डीजल में 18.37 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी ले रही है और रोड सेस अलग से है.

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होने के बावजूद जनता को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई छूट नहीं मिल रही है. बल्कि, केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर और रोड सेस 1 रुपये बढ़ा दिया है. यानी कि पेट्रोल और डीजल पर कुल 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. केंद्र सरकार के इस निर्णय से सरकार को अतिरिक्त धन जुटाने में मदद मिलेगी. क्योंकि, केंद्र सरकार के इस निर्णय से अतिरिक्त राजस्व लगभग 2 हजार करोड़ रुपये प्रति माह मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

जहां एक और केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस को बढ़ाया है. बावजूद इसके पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट आई है. क्योंकि, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने हाईक को खुद पर ले लिया है और पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. वहीं, इन दिनों तेल के दामों में गिरावट देखी जा रही है. यही नहीं देहरादून में जनवरी से अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 4 से 5 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है.

ये भी पढ़े: सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाया

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स के नेशनल ज्वाइंट सेक्रेट्री अमरजीत सेठी ने बताया कि क्रूड ऑयल के दाम जो पहले 60 से 65 डॉलर प्रति बैरल थे. उसमें कुछ दिन पहले 28 प्रतिशत की कमी आ गई है और करीब 33 डॉलर प्रति बैरल की हो गई है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 10 से 15 रुपये प्रति लीटर की कमी आनी चाहिए थी, लेकिन केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल मैं एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस बढ़ा दिया है. यानी कुल 3 रुपये बढ़ा दिए हैं इसके साथ ही राज्य सेस भी इसके ऊपर लगेगा. जिसे तेल कंपनियों ने अब्जॉर्ब कर लिया है.

ऐसे में जो तेल के दाम घटने चाहिए थे, उसे ना घटाकर तेल कंपनियों ने सरकार द्वारा बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस में शामिल कर दिया है. साथ ही बताया कि केंद्र सरकार पेट्रोल में 22.98 रुपये और डीजल में 18.37 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी ले रही है और रोड सेस अलग से है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.