ऋषिकेशः पिछले 11 मार्च से लापता चल रहे सीआरपीएफ के जवान जयंत सिंह पुंडीर का शव कोलकाता से बरामद हुआ है. सोमवार को सीआरपीएफ के जवान को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई, वहीं जवान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
त्रिपुरा में तैनात सीआरपीएफ के जवान 34 वर्षीय जयंत सिंह पुंडीर पिछले 11 मार्च से लापता थे.
उन्हें ढूंढने के लिए जयेंद्र के पिता और उनके भाई कोलकाता गए थे, जहां पर पुलिस ने खोजबीन की तो सीआरपीएफ के जवान का शव कोलकाता के उल्बेरिया क्षेत्र से बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जवान के पिता और भाई शव लेकर ऋषिकेश पहुंचे, जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई.
असिस्टेंट कमांडेंट संतोष कुमार ने बताया कि 10 मार्च को जवान जयेंद्र सिंह पुंडीर छुट्टी लेकर घर के लिए निकले थे, लेकिन हावड़ा स्टेशन के बाद वह लापता हो गए थे. कुछ दिनों बाद कोलकाता में उनका शव बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ेंः अपने गढ़ में अकेले पड़े प्रीतम सिंह, गुटबाजी के चलते नामांकन में नहीं शामिल हुआ कोई बड़ा नेता
शव के पास से सीआरपीएफ के जवान का पहचान पत्र गायब मिला है. इसके अलावा पर्स, मोबाइल सहित सबकुछ बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सीआरपीएफ पूरी तरह जवान के परिजनों के साथ है. वहीं भविष्य में भी इस परिवार की मदद सीआरपीएफ की तरफ से की जाएगी.