विकासनगरः डाकपत्थर चौकी क्षेत्र के कटापत्थर के पास एक युवक यमुना नदी में डूब गया. जिससे उनकी जान चली गई. युवक के डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया. काफी खोजबीन के बाद युवक का शव नदी से बरामद हुआ. जिसे एसडीआरएफ के जवानों ने पुलिस को सौंप दिया है. बताया जा रहा कि युवक अपने दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने गया था. जहां उसके साथ हादसा हो गया.
विकासनगर कोतवाली एसएसआई भुवन चंद पुजारी ने बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला युवक आशियान अपने भाई और दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने के लिए सेलाकुई से विकासनगर क्षेत्र में घूमने आया था. इसी कड़ी में वो कटापत्थर पहुंच गए. जहां वे नहाने के लिए यमुना नदी में उतर गए. इसी बीच आशियान गहरे पानी में डूबने लगा. जिसे देख उसके साथ मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए. हालांकि, उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वो डूब गया.
युवक का नाम और पता
- आशियान पुत्र तफजुल (उम्र 18 वर्ष), निवासी- तंबोर, थाना तंबोर, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी सेलाकुई, देहरादून
इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई. जहां एसडीआरएफ टीम के आरक्षी आशिक अली और अन्य जवानों ने यमुना नदी में सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया. काफी तलाशी के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव नदी से बरामद कर लिया. जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है.