ऋषिकेश: रायवाला से ऋषिकेश आ रहे एक टेंपो में बुजुर्ग महिला की चेन चोरी होने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायत देकर चेन चोरी करने वाली दो महिला और एक बच्चे पर शक जताते हुए तहरीर दी है. पुलिस से जल्द कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को छिद्दरवाला निवासी बुजुर्ग पिगला देवी ने बताया कि वह नेपाली फार्म से अग्रसेन नगर के लिए टेंपो में बैठी. इस दौरान टेंपो में मौजूद दो महिलाओं और एक बच्चे की हरकत उनको संदिग्ध लगी. महसूस हुआ कि उनके गले की चेन महिला ने चोरी कर ली है. जब तक वह समझ पाती संदिग्ध महिला ने उन्हें कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया. जिससे वह बेसुध हो गई. किसी तरह अग्रसेन नगर उतारने के बाद उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी.
पढ़ें-खटीमा में सर्राफा दुकान से सोने की चेन चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
जिसके बाद संदिग्ध महिलाओं और बच्चे की तलाश की गई. पिगला देवी ने बताया कि संदिग्ध महिलाओं को तलाशने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. उन्होंने पुलिस से चोरी की गई चेन बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. जिन संदिग्ध महिलाओं पर बुजुर्ग ने शक जताया है, उनसे भी पुलिस ने हिरासत में पूछताछ की है. अभी तक चेन चोरी करने का मामला साफ नहीं हो सका है. बताया कि जल्द ही मामले में जांच पूरी कर खुलासा किया जाएगा.