देहरादून: ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का लालच लेकर लोगों से ठगी करने वाले साइबर गिरोह का एक और आरोपी उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के हत्थे चढ़ गया है. इस गिरोह के सात सदस्य को उत्तराखंड एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आठवें आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ ने राजस्थान के लिए भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है.
उत्तराखंड एसटीएफ ने जब आरोपियों के बैंक खातों को खंगाला तो चौकाने वाला खुलासा हुआ. उत्तराखंड एसटीएफ की माने तो आरोपियों के बैंक खाते में बीते दो दिनों में देशभर से करीब 85 लाख रुपए का लेने देने हुआ है, जिससे इस गिरोह के नेटवर्क का अदाजा लगाया जा सकता है.
पढ़ें- विवादित उद्योगपति सुधीर विंडलास की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी की खबर, लैंड फ्रॉड के मामले में चल रही थी जांच
ऐसे पहुंचा उत्तराखंड एसटीएफ इस गिरोह तक: दरअसल, देहरादून के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसे व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एक मैसेज आया था, जिसमें बाद पीड़ित ने बताए गए एप के जरिए आवेदन कर लिया. आवेदन करने के बाद पीड़ित को अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया, जिसमें खुद को कंपनी का मैनेजर बताया.
आरोप है कि इस तरह आरोपी ने कंपनी में रजिस्ट्रेशन, एनओसी और लाइसेन्स फीस के नाम पर पीड़ित के करीब 47,67,905 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया है कि इस काम में एक पूरा गिरोह लगा हुआ है, जिसका नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है, जो फेक वेबसाइट बनाकर ऑन लाइन जॉब देने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी किया करते है. उत्तराखंड पुलिस की जांच में इस गिरोह के खिलाफ अन्य राज्यों में भी कई शिकायतें दर्ज होने की जानकारी मिली.
पढ़ें- ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा साइको 'रमन राघव', 20 गांवों में फैला था आतंक, खौफ में लोगों ने छोड़े थे घर-बार
अभी जिस आठवें आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है, उसका नाम अफजल मौहम्मद (26) है, जो भीलवाड़ा राजस्थान का रहना वाला है. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अफजल मौहम्मद देश की बड़ी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ऑनलाइन ठगी किया करता था. गिरफ्तार आरोपी ने अपने गैंग के सदस्य याकूब के लिए नए बैंक खाते खोले थे और प्रत्येक खाते के लिए उसे 40 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है. जब बैंक खातों की जांच की गई तो पता चला कि दो दिनों के भीतर 85 लाख रुपये का लेनदेन हुआ.