ETV Bharat / state

ई-रिक्शा के शोरूम में चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा गया जेल - देहरादून क्राइम न्यूज

theft in e-rickshaw showroom ई-रिक्शा के शोरूम से बैटरी और बैटरी चार्जर की चोरी करने वाले 2 चोरों को कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. बहरहाल कोर्ट में पेश कर आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 7:54 PM IST

देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 2 शातिर आरोपियों को टीकाराम चौक बजारावाला से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से ई-रिक्शा के शोरूम से ई रिक्शा की कुल 20 बैटरी और 14 बैटरी चार्जर बरामद किए गए हैं. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

18 जुलाई 2023 को राहुल अरोडा निवासी कनखल जनपद हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कारगी चौक पर RR मोटर्स के नाम से ई-रिक्शा का शोरुम है. 12 जुलाई को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शोरुम में घुसकर बैटरी और बैटरी चार्जर चोरी किए गए हैं. जिस पर थाना पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ कर आरोपियों के हुलिये और घटनास्थल पर आने-जाने वाले मार्गों की जानकारी की गई. शोरुम के आसपास और आने-जाने वाले मार्गों में लगे 28 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गैंग, चोरी की 14 बाइकें बरामद

मुखबीर की सूचना पर आरोपी सद्दाम और मोहम्मद कमर को टीकाराम चौक बजारावाला से गिरफ्तार किया गया है.कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शोरूम से चोरी करने वाले 20 बैटरी और 14 बैटरी चार्जर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: देश में इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को STF ने दबोचा

देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 2 शातिर आरोपियों को टीकाराम चौक बजारावाला से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से ई-रिक्शा के शोरूम से ई रिक्शा की कुल 20 बैटरी और 14 बैटरी चार्जर बरामद किए गए हैं. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

18 जुलाई 2023 को राहुल अरोडा निवासी कनखल जनपद हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कारगी चौक पर RR मोटर्स के नाम से ई-रिक्शा का शोरुम है. 12 जुलाई को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शोरुम में घुसकर बैटरी और बैटरी चार्जर चोरी किए गए हैं. जिस पर थाना पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ कर आरोपियों के हुलिये और घटनास्थल पर आने-जाने वाले मार्गों की जानकारी की गई. शोरुम के आसपास और आने-जाने वाले मार्गों में लगे 28 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गैंग, चोरी की 14 बाइकें बरामद

मुखबीर की सूचना पर आरोपी सद्दाम और मोहम्मद कमर को टीकाराम चौक बजारावाला से गिरफ्तार किया गया है.कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शोरूम से चोरी करने वाले 20 बैटरी और 14 बैटरी चार्जर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: देश में इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को STF ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.