ETV Bharat / state

मसूरी में बढ़ रही चोरी की वारदातें, खड़ी गाड़ियों में हो रही चोरी, CCTV कैमरे लगाने की मांग

Theft frome Car in Mussoorie मसूरी के हैम्पटन कोर्ट स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नुकसान पहुंचाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन से क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग उठाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 4:00 PM IST

मसूरी: हैम्पटन कोर्ट स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को अज्ञात व्यक्ति ने निशाना बनाया है. आरोपी ने रखा सारा सामान और कागजात लेकर फरार हो गया है. जिससे क्षेत्र हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

स्थानीय निवासी लखपत सिंह रौथाण ने बताया कि क्षेत्र में गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसी बीच एक बार फिर उनके घर से थोड़ी दूर एक पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की कार को अज्ञात लोगों द्वारा नुकसान पहुंचाकर कार के अंदर रखे सामान पर हाथ साफ किया गया है. ऐसे में उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.

मध्यप्रदेश से मसूरी घूमने आए मनोज कुमार ने बताया कि देर रात को वह अपने दोस्तों के साथ मसूरी पहुंचे थे और होटल संचालक द्वारा उनको सड़क किनारे कार पार्किंग करने के लिए कहा गया. उसके बाद वह होटल चले गए, सुबह जब वह पहुंचे तो गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे और गाड़ी में रखे सभी कागजात गायब थे.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

मसूरी पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टि लग रहा है कि अज्ञात व्यक्ति नशे का आदी होगा, जिसने मौज मस्ती के चक्कर में घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर 65 हजार की ठगी, ठगों ने अपनाया नया तरीका

मसूरी में बढ़ रही चोरी की वारदातें, खड़ी गाड़ियों में हो रही चोरी, CCTV कैमरे लगाने की मांग

मसूरी: हैम्पटन कोर्ट स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को अज्ञात व्यक्ति ने निशाना बनाया है. आरोपी ने रखा सारा सामान और कागजात लेकर फरार हो गया है. जिससे क्षेत्र हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

स्थानीय निवासी लखपत सिंह रौथाण ने बताया कि क्षेत्र में गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसी बीच एक बार फिर उनके घर से थोड़ी दूर एक पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की कार को अज्ञात लोगों द्वारा नुकसान पहुंचाकर कार के अंदर रखे सामान पर हाथ साफ किया गया है. ऐसे में उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.

मध्यप्रदेश से मसूरी घूमने आए मनोज कुमार ने बताया कि देर रात को वह अपने दोस्तों के साथ मसूरी पहुंचे थे और होटल संचालक द्वारा उनको सड़क किनारे कार पार्किंग करने के लिए कहा गया. उसके बाद वह होटल चले गए, सुबह जब वह पहुंचे तो गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे और गाड़ी में रखे सभी कागजात गायब थे.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

मसूरी पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टि लग रहा है कि अज्ञात व्यक्ति नशे का आदी होगा, जिसने मौज मस्ती के चक्कर में घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर 65 हजार की ठगी, ठगों ने अपनाया नया तरीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.