विकासनगर: पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं विकासनगर कालसी चकराता मोटर मार्ग पर कोरवा के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया.वहीं दूसरी हादसा विकासनगर में ही हरिपुर मिनस मोटर मार्ग पर कोटी इच्छाडी डैम के पास हुआ. जहां पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
![vikasnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-07-2023/uk-deh-vehicle-accident-near-korba-uk10027_30072023072928_3007f_1690682368_661.jpg)
विकासनगर कार हादसा: कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर बीते देर रात्र एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. थाना चकराता द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि कोरबा के पास एक कार हादसे का शिकार हो गया है. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं दोनों घायलों को को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. कार विकासनगर से चकराता की ओर आ रही थी और सरला छावनी के पास अचानक कार अनियंत्रित होने से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई.
विकासनगर पिकअप हादसा: वहीं दूसरी हादसा विकासनगर में ही हरिपुर मिनस मोटर मार्ग पर हुआ. जहां एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची. टीम ने वाहन से दबे व्यक्ति को रेस्क्यू किया, जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी.वाहन हिमाचल प्रदेश के नैहरवा से सेब लेकर सहारनपुर मंडी जा रहा था. एसडीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि पुलिस व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वाहन के नीचे से युवक के शव को बाहर निकाला गया. जिसके बाद शव को पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं मृतक की पहचान सुधी उम्र 24 वर्ष पुत्र भगत सिंह, निवासी ग्याहा, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है.