ETV Bharat / state

ऋषिकेश पुलिस ने हत्थे चढ़े दो टायर चोर, चोरी की बैटरियां भी बरामद

Rishikesh police arrested two thieves ट्रक से टायर चोरी करने वाले दो चोरों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से ट्रक से चोरी की गई बैटरियां भी बरामद की गई है.

Thief arrested in Rishikesh
ऋषिकेश में चोर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 26, 2023, 6:16 PM IST

ऋषिकेश: एक के बाद एक तीन चोरी करने के बाद फरार हुए दो चोरों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ट्रक से चोरी किए दो टायर, चार बैटरियां और चोरी में इस्तेमाल एक ट्रक बरामद किया है. आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ऋषिकेश कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मसरूर और शाहाबाद निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. घटना के तहत आरोपियों ने श्यामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत तीन चोरियों की वारदात को अंजाम दिया.

एक के बाद एक तीन चोरियां: पहली चोरी उत्तरकाशी निवासी प्रभु नाथ गुसाईं के ट्रक से दो टायर चोरी होने की घटना को अंजाम दिया. जबकि दूसरी चोरी गजेंद्र सिंह के दो ट्रैकों से बैटरी चोरी रही. एक के बाद एक तीन चोरी की वारदात हुई तो चौकी प्रभारी जगत सिंह को चोरों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया. इसी कड़ी में चौकी प्रभारी जगत सिंह ने चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
ये भी पढ़ेंः कहीं आप भी तो नहीं मंगवाते ऑनलाइन नकली हर्बल दवा, उत्तराखंड STF ने किया बड़ा खुलासा

सर्दी में बढ़ती है चोरी की वारदातें: कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि इन दोनों सर्दी का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में चोरी की वारदात होने की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. पुलिस ने भी अपनी ओर से क्षेत्र में पुलिस की गश्त को तेज कर दिया है.

ऋषिकेश: एक के बाद एक तीन चोरी करने के बाद फरार हुए दो चोरों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ट्रक से चोरी किए दो टायर, चार बैटरियां और चोरी में इस्तेमाल एक ट्रक बरामद किया है. आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ऋषिकेश कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मसरूर और शाहाबाद निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. घटना के तहत आरोपियों ने श्यामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत तीन चोरियों की वारदात को अंजाम दिया.

एक के बाद एक तीन चोरियां: पहली चोरी उत्तरकाशी निवासी प्रभु नाथ गुसाईं के ट्रक से दो टायर चोरी होने की घटना को अंजाम दिया. जबकि दूसरी चोरी गजेंद्र सिंह के दो ट्रैकों से बैटरी चोरी रही. एक के बाद एक तीन चोरी की वारदात हुई तो चौकी प्रभारी जगत सिंह को चोरों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया. इसी कड़ी में चौकी प्रभारी जगत सिंह ने चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
ये भी पढ़ेंः कहीं आप भी तो नहीं मंगवाते ऑनलाइन नकली हर्बल दवा, उत्तराखंड STF ने किया बड़ा खुलासा

सर्दी में बढ़ती है चोरी की वारदातें: कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि इन दोनों सर्दी का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में चोरी की वारदात होने की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. पुलिस ने भी अपनी ओर से क्षेत्र में पुलिस की गश्त को तेज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.