इनामी पुष्पांजलि बिल्डर का डायरेक्टर राजपाल वालिया गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट में था वांटेड - deepak mittal pushpanjali fraud
Rajpal Walia arrested By Dehradun STF देहरादून से बड़ी खबर है. पुष्पांजलि बिल्डर का डायरेक्टर राजपाल वालिया गिरफ्तार हो गया है. राजपाल वालिया पर 25 हजार का इनाम घोषित था. राजपाल वालिया लगातार सुरक्षा एजेंसियों को चकमा दे रहा था. Pushpanjali Infratech Fraud Case Dehradun
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 29, 2023, 1:05 PM IST
|Updated : Oct 18, 2023, 5:55 PM IST
देहरादून: पुष्पांजलि इंफ्राटेक फ्रॉड मामले में देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वांटेड राजपाल वालिया को नैनीताल से गिरफ्तार किया है. राजपाल वालिया लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. इससे पहले पुलिस ने 27 सितंबर को बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए पुष्पांजलि रियलम्स एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के फरार निदेशक दीपक मित्तल के पिता अश्विनी मित्तल को गिरफ्तार किया था.
राजपाल वालिया गिरफ्तार: आज पुष्पांजलि रियलम्स एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के फरार चल रहे राजपाल वालिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुष्पांजलि रियलम्स एंड इंफ्राटेक लिमिटेड पर सैकड़ों करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. एसआईटी पहले ही पुष्पांजलि डेवलपर्स और उनके सहयोगियों के अलग अलग बैंकों के 41 खाते फ्रीज करवा चुकी है. बताया जा रहा है कि इन खातों में साल 2016 से साल 2023 तक यानी करीब 8 साल के अंदर 205 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन हुआ था.
पुष्पांजलि इंफ्राटेक का डायरेक्टर है राजपाल वालिया: बहुचर्चित पुष्पांजलि इंफ्राटेक फ्लैट फ्रॉड मामले में पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इस बार दीपक मित्तल के सहयोगी राजपाल वालिया जो 25 हजार रुपए का इनामी है उसको एसटीएफ की टीम ने नैनीताल से गिरफ्तार किया है. इसी मामले में शामिल दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल अभी भी फरार चल रहे हैं. बता दें कि कई लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामलों में पुष्पांजलि प्रोजेक्ट के डायरेक्टर दीपक मित्तल, राखी मित्तल और राजपाल वालिया के खिलाफ राजपुर और डालनवाला वाला पर 10 मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: पुष्पांजलि फ्रॉड मामला: SIT ने 205 करोड़ के लेनदेन वाले 41 बैंक खाते किए फ्रीज, फरार दीपक मित्तल का पिता ऐसे हुआ अरेस्ट
-
ऑपरेशन प्रहार के तहत दो माफियाओं पर प्रहार
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पुष्पांजलि फ्लैट प्रकरण में निवेशकों से निवेश कराकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अश्वनी मित्तल और राजपाल वालिया को उत्तराखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया।
प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है।… pic.twitter.com/jpibQqjGCV
">ऑपरेशन प्रहार के तहत दो माफियाओं पर प्रहार
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 29, 2023
पुष्पांजलि फ्लैट प्रकरण में निवेशकों से निवेश कराकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अश्वनी मित्तल और राजपाल वालिया को उत्तराखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया।
प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है।… pic.twitter.com/jpibQqjGCVऑपरेशन प्रहार के तहत दो माफियाओं पर प्रहार
— Ashok Kumar IPS (@AshokKumar_IPS) September 29, 2023
पुष्पांजलि फ्लैट प्रकरण में निवेशकों से निवेश कराकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अश्वनी मित्तल और राजपाल वालिया को उत्तराखण्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया।
प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है।… pic.twitter.com/jpibQqjGCV
दो दिन पहले दीपक मित्तल के पिता हुए गिरफ्तार: दो दिन पहले डालनवाला पुलिस ने दीपक मित्तल के पिता अश्विनी मित्तल को गैंगस्टर एक्ट में हरिद्वार से गिरफ्तार किया था. साथ ही पिछले महीने दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल पर 50-50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. जनपद देहरादून में पुष्पांजलि प्रोजेक्ट के अंतर्गत फ्लैटों में निवेश करने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामलों में दीपक मित्तल, राखी मित्तल और राजपाल वालिया के खिलाफ थाना राजपुर और थाना डालनवाला में 10 मुकदमे पंजीकृत हुए थे. इन मामलों में मित्तल दंपति के साथ-साथ पुष्पांजलि प्रोजेक्ट के डायरेक्टर राजपाल वालिया की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस के साथ-साथ अन्य एजेंसियों द्वारा काफी प्रयास किया जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: पुष्पांजलि बिल्डर दीपक का वीडियो वायरल, पार्टनर पर लगाया धोखा देकर फंसाने का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी
राजपाल वालिया की पत्नी शेफाली जेल में है: राजपाल वालिया द्वारा लगातार अपनी ठिकाने बदलते रहने और कोई भी फोन का इस्तेमाल नहीं करने के कारण उसकी गिरफ्तारी सभी के लिए चुनौती बनी हुई थी. एसटीएफ की टीम द्वारा राजपाल वालिया के आने जाने वाले सभी संभावित स्थानों पर नजर रखी जा रही थी. उसके रिश्तेदारों की गतिविधियों पर भी निगरानी के लिए टीम लगा रखी थी. इनामी आरोपी की जानकारी के लिए मैन्युअल सूचना इकट्ठी होने के बाद एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि राजपाल वालिया अपनी पत्नी शेफाली वालिया की जमानत के संबंध में नैनीताल आया हुआ है. जहां एसटीएफ टीम द्वारा राजपाल वालिया को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि कुछ दिन पहले ईडी द्वारा पुष्पांजलि प्रोजेक्ट में धोखाधड़ी के मामले में राजपाल वालिया की पत्नी शेफाली वालिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. जिला स्तर पर शेफाली वाले की जमानत खारिज हो गई थी.
ये भी पढ़ें: पुष्पांजलि फ्लैट फ्रॉड मामले पर पुलिस कस रही शिकंजा, फरार राजपाल वालिया पर ईनाम घोषित
राजपाल पर धोखाधड़ी और गैंगस्टर के मुकदमे हैं: एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया है कि राजपाल वालिया अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने किसी रिश्तेदार को किसी प्रकार से कोई फोन नहीं करता था. यदि किसी से संपर्क करना हो तो किसी का भी फोन मांग कर संपर्क कर लेता था और हर दूसरे दिन अपना ठिकाना बदल देता था. साथ ही आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में थाना डालनवाला में चार मुकदमे और गैंगस्टर एक्ट में थाना डालनवाला में मुकदमा पंजीकृत हैं.
ये भी पढ़ें: फ्लैट के नाम पर करोड़ों की ठगी, पुष्पांजलि बिल्डर दंपत्ति को पुलिस ने किया इनामी घोषित, कई सफेदपोश भी रडार पर
ये भी पढ़ें: देहरादून में बढ़े लैंड फ्रॉड मामले, 284 प्रॉपर्टी डीलर गए जेल, जमीन खरीदते समय बरतें ये सावधानियां