देहरादूनः थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंर्तगत केहरी गांव में स्थित पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर हुए जानलेवा हमले में देहरादून पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को केहरी गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. मामले में थाना प्रेमनगर पुलिस अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
घटना के मुताबिक, 2 अगस्त 2023 को कुलवेंद्र निवासी भगवानपुर हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई कि वह केहरीगांव स्थित श्री कृष्णा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप में सेल्समैन है. 1 अगस्त की रात ड्यूटी के दौरान वह फिलिंग स्टेशन पर वाहनों में सीएनजी भर रहा था. इस दौरान एक और गाड़ी आई. गाड़ी का चालक जोर-जोर से हॉर्न बजाने लगा. इस दौरान उसने चालक से कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा. इसके बाद कार सवार युवक पेट्रोल पंप से चला गया और कुछ देर बाद अपने 8 से 10 साथियों के साथ वापस आया और उसके साथ मारपीट की. पीड़ित ने बताया बदमाशों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला किया. थाना प्रेमनगर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार सभी हमलावरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
ये भी पढ़ेंः युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जल संस्थान के ट्यूबवेल में मिला शव
पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की. मामले में पुलिस ने टीम गठित करते हुए सूर्य प्रताप उर्फ प्रिंस और सागर को 3 सितंबर, दीपक कुमार को 4 सितंबर को गिरफ्तार किया. जबकि 20 अक्टूबर को सादिक उर्फ जीवन ने पुलिस के आगे सरेंडर किया. वहीं, मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी तैय्यब निवासी शामली उत्तर प्रदेश की गिफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने कई संभावित स्थानों पर तलाश की. लेकिन तैय्यब पुलिस की गिरफ्त से दूर भागता रहा. बुधवार को थाना प्रेमनगर पुलिस ने फरार आरोपी तैय्यब उर्फ अध्यक्ष को पहलवान ढाबे के पास केहरी गांव से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.