ऋषिकेश: हनुमंतपुरम गंगानगर निवासी एक युवक पिछले 70 दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है. पुलिस अभी तक युवक को तलाश नहीं कर पाई है. लापता युवक घर का इकलौता चिराग है. ऐसे में उसके माता-पिता बेहद परेशान और लाचार नजर आ रहे हैं. माता-पिता का कहना है कि वह ऋषिकेश कोतवाली पुलिस से लेकर डीजीपी तक से अपने बेटे को तलाश करने के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक बेटा नहीं मिला है. वहीं, अगर उनका बेटा जल्द ही वापस घर नहीं आया, तो दोनों आत्महत्या कर लेंगे.
30 सितंबर से लापता है युवक: गंगानगर हनुमंतपुरम गली नंबर 6 में रहने वाले पंकज कौशिक और रेखा कौशिक ने बताया कि उनका 23 वर्षीय बेटा मयंक कौशिक है, जो ऋषिकेश के एक निजी क्लीनिक में नौकरी करता है. 30 सितंबर की रात को बेटा नौकरी से वापस आया और खाना खाने के बाद वॉक करने के लिए घर से बाहर निकल गया. जिसके बाद बेटे का फोन आया कि वह वॉक करके थोड़ी देर में आ जाएगा, लेकिन रात 11:00 बजे के बाद बेटे का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और वह घर वापस नहीं लौटा. वहीं, एक अक्टूबर को पुलिस ने बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें: साइबर ठगों का नया खेल, उत्तराखंड में सरकारी योजनाओं के नाम पर की जा रहा ठगी, पुलिस ने बताया बचने का तरीका
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ उपनिरीक्षक दर्शन प्रसाद काला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिसके तहत सीसीटीवी फुटेज के साथ ही लापता युवक के मोबाइल को भी ट्रेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: निर्माणाधीन भवनों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद