देहरादून: एसटीएफ टीम ने करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी यूट्यूब वीडियो को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करने के टास्क के नाम पर जल्द पैसे कमाने का लालच देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था. आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद में साइबर से संबंधित शिकयतें दर्ज हैं. जिससे पांच राज्यों की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी.
बता दें कि हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि उसके साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा खुद को इंटीग्रिटी कंपनी का एचआर मैनेजर बताते हुए यूट्यूब और इंस्टाग्राम वीडियो को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करने के टास्क के नाम पर जल्द पैसा कमाने का लालच दिया गया था. इसके बाद उससे अलग-अलग बैक खातों में करीब 19,24,053 रुपए की धनराशि ठग ली गई. शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
मामले का खुलासा करने के लिए गठित टीम को जानकारी मिली कि दूसरा लाभार्थी खाता ( DBS बैंक) का संचालन नरेन्द्र दुखिया निवासी जिला नागौर राजस्थान द्वारा किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस राजस्थान रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्त हरचंद दारा के नाम पर खाता खुलवाया था.
ये भी पढ़ें: देहरादून ज्लैवरी शोरूम लूटकांड का मुख्य आरोपी प्रिंस बिहार से गिरफ्तार, अबतक 10 गिरफ्तारियां
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर आम जनता से ई-मेल,दूरभाष और अन्य सोशल साइटों के माध्यम से संपर्क करते थे. फिर खुद को अलग-अलग नामी कंपनियों का एचआर बताकर कर्मचारी प्रतिदिन 3-8 हजार रुपये कमाने का लालच देकर उन्हें जॉब ऑफर करते थे. इसके बाद लोगों को लिंक भेजकर टेलीग्राम एप डाउनलोड करवाकर अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ते थे. उसके बाद यूट्यूब वीडियो को फॉलो, लाइक और सब्सक्राइब करने के टास्क के नाम पर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी करते थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा इन कामों के लिए फर्जी सिम, आईडी कार्ड और फर्जी खातों का प्रयोग किया जाता था.
ये भी पढ़ें: डोईवाला के धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक गतिविधि करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने क्या कहा