देहरादून: शहर में नाबालिग छात्र से कुकर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले में शिकायत आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. खास बात यह है कि आरोपी भी नाबालिग है और कुकर्म करने से पहले उसने छात्र को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाई.
देहरादून में नाबालिग छात्र से कुकर्म के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. रायपुर पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई की गई है और प्रकरण में अब जांच की जा रही है.दरअसल, रायपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने 7 साल के पुत्र के साथ कुकर्म होने की शिकायत की है. आरोप पड़ोस में ही रहने वाले 12 साल के नाबालिग पर लगा है. इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया, मुकदमे के आधार पर जांच की जा रही है.शिकायतकर्ता ने पुलिस में तहरीर दी थी कि उसका 7 साल का बेटा जो घर के बाहर खेल रहा था, उसे पड़ोस में ही रहने वाले 12 वर्ष के छात्र द्वारा चीज दिलाने के बहाने अपने साथ ले जाया गया.
पढ़ें-घर के बाहर खेल रहे बच्चे से किया था कुकर्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
इसके बाद छात्र ने उसके बेटे को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाई और फिर उसके साथ कुकर्म किया.बड़ी बात यह है कि यह पूरी घटना करीब 4 महीने पुरानी बताई जा रही है. हालांकि छात्र के साथ कुकर्म की जानकारी घटना के अगले दिन ही परिवार को लग गई थी. लेकिन इसके बाद दोनों ही परिवारों में बातचीत के बाद आरोपी छात्र को दूसरे शहर में भेजे जाने की बात पर सहमति बनी थी. इसके बाद छात्र को दूसरे शहर में भेज भी दिया गया. लेकिन कुछ समय बाद आरोपी छात्र वापस देहरादून आ गया. जिसके बाद शिकायत कर्ता ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की. पुलिस में शिकायत के बाद यह पूरा मामला प्रकाश में आया.