देहरादून: उत्तराखंड में मानसून के दौरान सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी होती हुई दिखाई दे रही है. रविवार को गंगोत्री नेशनल हाईवे पर हुए भीषण हादसे में अब तक 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि घायलों की भी संख्या बेहद ज्यादा है. राज्य में भारी बरसात के बीच खराब सड़कें और भूस्खलन के कारण ऐसे ही कई हादसे हुए हैं, जिनके चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.
गौर हो कि राज्य में मानसून सीजन के दौरान ऐसे कई हादसे हुए हैं. जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. प्रदेश में पिछले कुछ महीनों के दौरान हुए सड़क हादसों पर नजर दौड़ाई तो राज्य के गढ़वाल से लेकर कुमाऊं मंडल तक सड़क हादसों ने प्रदेश की चिंता बढ़ा दी है. इसी महीने कई हादसों में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. उत्तराखंड में सड़क हादसे हालांकि हमेशा से ही बड़ी परेशानी और चिंता का सबब रहे हैं.ऐसे में पिछले कुछ महीनों के दौरान हुए सड़क हादसों पर गौर करें तो अधिकतर मामलों में इंसानी गलती ही हादसे की वजह रही है.
बीते दिन गुजरात के भावनगर के तीर्थयात्रियों से भरी बस उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी. बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बस खाई में गिरते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से निकालना शुरू किया. जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला.गंगोत्री नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में अब तक 7 लोगों की जा जा चुकी है और 28 लोगों को गंभीर रूप से घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 14 की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जबकि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पिछले कुछ महीनों के दौरान हुए हादसे
- इसी महीने कोटद्वार में सड़क हादसे के दौरान 4 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
- अगस्त महीने में ही रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड हाईवे पर जा रहे वाहन में मलबा गिरने से 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
- इसी महीने पौड़ी के सतपुली में भी सड़क हादसे में 3 लोगों की जान गई.
- देहरादून से मसूरी धनोल्टी मार्ग पर सड़क हादसे में 2 लोगों ने जान गंवाई थी.
- जुलाई महीने में उत्तरकाशी के बड़ेथी बनचौरा मार्ग पर सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत.
- जुलाई महीने में सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही मैक्स मलाकुन्ती पूल के पास गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 6 लोगों की जान गई.
- जून महीने में पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बोलेरो गाड़ी खाई में गिर गई और 10 लोगों की जान गई थी.
- जून महीने में टिहरी के थत्यूड़ क्षेत्र में वाहन के खाई में गिरने के चलते 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
- जून महीने में ही श्रीनगर खिरसू मोटर मार्ग पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 1 व्यक्ति की मौत हुई और 3 लोग घायल हो गए थे.
- टिहरी जिले के मलेथा में सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की जान गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
- अप्रैल महीने में चकराता क्षेत्र में एक वाहन खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हुई थी.