ETV Bharat / state

मामूली विवाद में वकील ने युवक पर चलाई गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार - त्यागी रोड पर दो पक्षों के बीच विवाद

Lawyer opened fire on young man देहरादून में वकील ने मामूली विवाद में युवक पर गोली चला दी. युवक के पैर पर गोली लगी है. पुलिस ने वकील समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से लाइसेंसी रिवाल्वर और जिंदा कारतूस कब्जे में लिया है.

dehradun
देहरादून
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 1, 2023, 3:38 PM IST

देहरादूनः नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत त्यागी रोड पर शनिवार रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हो गया. विवाद में गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने छानबीन करते हुए तीनों को देहरादून रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया. तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत त्यागी रोड पर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. विवाद में एक पक्ष द्वारा अपली लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर करने से शिवम नाम का युवक घायल हो गया. शिवम के दोस्त आकाश ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि देर रात वह दोनों अपनी बाइक के रेलवे स्टेशन से त्यागी रोड की तरफ जा रहे थे. रास्ते में उन्हें कार सवार तीन युवक मिले और बदतमीजी से किसी रेस्टोरेंट का पता पूछने लगे. शिवम और आकाश ने कार सवार युवकों का विरोध किया तो उनमें से एक शख्स ने अपनी रिवाल्वर निकाली और शिवम पर गोली चला दी. गोली शिवम के पैर पर लगी. इसके बाद तीनों कार से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों में जमकर हो रही नशा तस्करी, अल्मोड़ा में लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कार से मिला सबूत: नगर कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाई ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायल शिवम को दून अस्पताल में भर्ती कराया और आकाश की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर घटनास्थल के आसपास के करीब 30 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. छानबीन में पता चला कि घटना में होंडा कार का प्रयोग किया गया.

फरीदाबाद कोर्ट में अधिवक्ता है आरोपी: पुलिस ने कार का पता करते हुए तीनों युवकों को दून रेलवे स्टेशन स्थित बारात घर के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों की पहचान रजत जयसवाल, चिराग कुमार और देवेंद्र सिंह निवासी फरीदाबाद हरियाणा के रूप में की है. पुलिस ने तलाशी में एक रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस और दो खोके कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि रजत जयसवाल ने ही आवेश में आकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाई थी. रजत फरीदाबाद कोर्ट में वकील है. साथ ही सहस्त्रधारा रोड पर उसका एक फ्लैट भी है. वह अपने साले की शादी के प्री वेडिंग शूट के लिए देहरादून आया है.

देहरादूनः नगर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत त्यागी रोड पर शनिवार रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हो गया. विवाद में गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने छानबीन करते हुए तीनों को देहरादून रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया. तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत त्यागी रोड पर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. विवाद में एक पक्ष द्वारा अपली लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर करने से शिवम नाम का युवक घायल हो गया. शिवम के दोस्त आकाश ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि देर रात वह दोनों अपनी बाइक के रेलवे स्टेशन से त्यागी रोड की तरफ जा रहे थे. रास्ते में उन्हें कार सवार तीन युवक मिले और बदतमीजी से किसी रेस्टोरेंट का पता पूछने लगे. शिवम और आकाश ने कार सवार युवकों का विरोध किया तो उनमें से एक शख्स ने अपनी रिवाल्वर निकाली और शिवम पर गोली चला दी. गोली शिवम के पैर पर लगी. इसके बाद तीनों कार से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों में जमकर हो रही नशा तस्करी, अल्मोड़ा में लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कार से मिला सबूत: नगर कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाई ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायल शिवम को दून अस्पताल में भर्ती कराया और आकाश की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर घटनास्थल के आसपास के करीब 30 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. छानबीन में पता चला कि घटना में होंडा कार का प्रयोग किया गया.

फरीदाबाद कोर्ट में अधिवक्ता है आरोपी: पुलिस ने कार का पता करते हुए तीनों युवकों को दून रेलवे स्टेशन स्थित बारात घर के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों की पहचान रजत जयसवाल, चिराग कुमार और देवेंद्र सिंह निवासी फरीदाबाद हरियाणा के रूप में की है. पुलिस ने तलाशी में एक रिवाल्वर, एक जिंदा कारतूस और दो खोके कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि रजत जयसवाल ने ही आवेश में आकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाई थी. रजत फरीदाबाद कोर्ट में वकील है. साथ ही सहस्त्रधारा रोड पर उसका एक फ्लैट भी है. वह अपने साले की शादी के प्री वेडिंग शूट के लिए देहरादून आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.