विकासनगर: कोतवाली विकासनगर के लाइन जीवनगढ़ आदर्श कॉलोनी में एक भाई द्वारा षड्यंत्र रचकर दूसरे भाई और भतीजे को फर्जी केस में फंसाने का मामला की कोशिश का मामला सामने आया है. साजिश का भांडाफोड़ वादी की भांजी ने कर दिया. जिसने पुलिस के सामने सारे राज खोल दिए.अब शिकायतकर्ता के विरूद्ध झूठी शिकायत करने को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों का घर पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. जिसके बाद घर पर कब्जा जमाने के लिए ये साजिश रची गई.
बीते दिनों जितेंद्र चौधरी पुत्र शेर सिंह चौधरी निवासी लेन नंबर 4 आदर्श कॉलोनी लाइन जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून ने सूचना दी कि जब वह अपने रिश्तेदारों को हर्बटपुर छोड़ने गया था. घर पर उसकी 14 वर्षीय भांजी थी. बताया कि जब वह घर वापस लौटा तो भांजी बेहोश पड़ी थी. घर का सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी में रखी नगदी व ज्वैलरी चोरी हो गई है. शक के आधार पर उसने अपने भाई व भतीजे पर आरोप लगाया .तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर में संबंधित धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जांच एसआई अर्जुन सिंह गुसाईं को सौंपी गई.
पुलिस ने जब जांच की तो वादी की भांजी ने अपनी मां की उपस्थिति में बताया कि उसने अपने मामा जितेंद्र चौधरी के कहने पर चोरी की झूठी कहानी बनाई थी, जिसमें उसने उनका साथ दिया. एक अन्य ने भी बताया कि जब वह हर्बटपुर से वादी के साथ आया तो वह पुलिस को पांच लाख रुपए की नगदी व ज्वेलरी की चोरी के संबंध में झूठ बोला था.डाकपत्थर चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं ने बताया की जितेंद्र चौधरी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका भाई के साथ घर पर कब्जे को लेकर विवाद है. जिसको लेकर वाद विवाद भी हुआ था. उसने भाई को सबक सिखाने और घर अपने नाम करने के लिए षड्यंत्र रचा था. मेरे कहने पर ही मेरी भांजी व एक अन्य ने झूठ बोला था.
पिथौरागढ़ में चोरों ने खंगाला घर: घर का ताला तोड़ लाखों के गहने और 18 हजार रुपए नगदी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी में शामिल चार नाबालिगों को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई की है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को शमशेर सिंह खोलिया निवासी सरस्वती विहार कॉलोनी द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि वह दिनांक 30 अगस्त को अपने गांव गया था. वापस लौटने पर अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर 18 हजार 300 सौ रुपये एक मंगलसूत्र व दो अंगूठियां सहित अन्य जेवरात चोरी कर लिए गए. तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ ने मामला दर्ज किया. पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मुखबिर के सूचना पर आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.