ETV Bharat / state

आबकारी विभाग के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 17 पेटी शराब बरामद, पहाड़ में खपाने की थी तैयारी

आबकारी विभाग की टीम ने डोईवाला से शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के कब्जे से 17 पेटी शराब बरामद की गई है. तस्कर दूसरे राज्यों से सस्ते दामों में शराब लाकर पहाड़ में बेचने जा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 6:05 PM IST

ऋषिकेश: नशे के खिलाफ अभियान चलाकर आबकारी विभाग की टीम ने देहरादून के डोईवाला के पास से शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. यह शराब की खेप एक कार से सप्लाई की जा रही थी. आबकारी विभाग की टीम ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

मंगलवार को चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने एक कार से 17 पेटी शराब पकड़ी है. शराब तस्करी करने के आरोप में कार चालक को भी गिरफ्तार किया है. कार चालक के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब की बोतलों पर आर्मी का फर्जी लेबल लगा हुआ है.

इस मामले में कार चालक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब दूसरे राज्यों से सस्ते दामों में लेकर पहाड़ पर बेचे जाने की जानकारी मिल रही है. कार के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान भी की जा रही है. फिलहाल कार को भी कब्जे में लेकर सीज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः ट्रैवल्स व्यापारी ने जिसे बनाया ड्राइवर उसी ने मांगी रंगदारी, धमकी भरी चिट्ठी लिखने वाले शहनवाज और इरफान गिरफ्तार

गांजा तस्कर गिरफ्तार: पौड़ी पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 5 महीने से फरार चल रहा था. धुमाकोट पुलिस ने इसी साल 25 फरवरी को थाना क्षेत्र के अंतर्गत 85 किलो गांजा बरामद किया था. पुलिस ने नियमित चेकिंग अभियान के तहत मुरादाबाद यूपी निवासी आरोपी रणधीर सिंह को दुनाव धुमाकोट के पास गांजे के साथ पकड़ा था. आरोपी एक लक्जरी कार में गांजा बेचने जा रहा था.

पुलिस पुछताछ में रणधीर ने बताया कि उसने यह गांगा अल्मोड़ा के सनोज नाम के युवक से खरीदा. इसके लिए उनसे सनोज को 1 लाख 22 हजार रूपए दिए. इसके बाद पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने धुमाकोट टीम को सनोज की गिरफ्तारी के भी आदेश दिए. तब से आरोपी सनोज पुलिस की गिरफ्त से दूर भाग रहा था. पुलिस ने सनोज पर 10 हजार का ईनाम भी रखा था. आखिरकार सोमवार को पुलिस ने करीब 5 महीने के बाद दिल्ली से सनोज को गिरफ्तार किया. पुलिस अब आरोपी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से कमाई गई अवैध संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः 3 बाघों का हत्यारा अर्जुन सिंह 'कौआ' गिरफ्तार, टाइगर की खाल और हड्डियों के साथ गैंग के चार तस्कर भी अरेस्ट

ऋषिकेश: नशे के खिलाफ अभियान चलाकर आबकारी विभाग की टीम ने देहरादून के डोईवाला के पास से शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. यह शराब की खेप एक कार से सप्लाई की जा रही थी. आबकारी विभाग की टीम ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

मंगलवार को चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने एक कार से 17 पेटी शराब पकड़ी है. शराब तस्करी करने के आरोप में कार चालक को भी गिरफ्तार किया है. कार चालक के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब की बोतलों पर आर्मी का फर्जी लेबल लगा हुआ है.

इस मामले में कार चालक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब दूसरे राज्यों से सस्ते दामों में लेकर पहाड़ पर बेचे जाने की जानकारी मिल रही है. कार के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान भी की जा रही है. फिलहाल कार को भी कब्जे में लेकर सीज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः ट्रैवल्स व्यापारी ने जिसे बनाया ड्राइवर उसी ने मांगी रंगदारी, धमकी भरी चिट्ठी लिखने वाले शहनवाज और इरफान गिरफ्तार

गांजा तस्कर गिरफ्तार: पौड़ी पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 5 महीने से फरार चल रहा था. धुमाकोट पुलिस ने इसी साल 25 फरवरी को थाना क्षेत्र के अंतर्गत 85 किलो गांजा बरामद किया था. पुलिस ने नियमित चेकिंग अभियान के तहत मुरादाबाद यूपी निवासी आरोपी रणधीर सिंह को दुनाव धुमाकोट के पास गांजे के साथ पकड़ा था. आरोपी एक लक्जरी कार में गांजा बेचने जा रहा था.

पुलिस पुछताछ में रणधीर ने बताया कि उसने यह गांगा अल्मोड़ा के सनोज नाम के युवक से खरीदा. इसके लिए उनसे सनोज को 1 लाख 22 हजार रूपए दिए. इसके बाद पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने धुमाकोट टीम को सनोज की गिरफ्तारी के भी आदेश दिए. तब से आरोपी सनोज पुलिस की गिरफ्त से दूर भाग रहा था. पुलिस ने सनोज पर 10 हजार का ईनाम भी रखा था. आखिरकार सोमवार को पुलिस ने करीब 5 महीने के बाद दिल्ली से सनोज को गिरफ्तार किया. पुलिस अब आरोपी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से कमाई गई अवैध संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः 3 बाघों का हत्यारा अर्जुन सिंह 'कौआ' गिरफ्तार, टाइगर की खाल और हड्डियों के साथ गैंग के चार तस्कर भी अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.