ETV Bharat / state

जमीनों के दस्तावेजों में फर्जीवाड़े को लेकर अब ED की एंट्री, देहरादून जिलाधिकारी की सक्रियता से खुला था मामला - देहरादून रजिस्ट्रार कार्यालय जमीन फर्जीवाड़ा

Dehradun Land Fraud Case देहरादून में जमीनों के विवादित मामलों में बड़ा 'खेला' होने की आशंका जताई जा रही है. पूरे प्रकरण में मनी लॉन्ड्रिंग की आशंकाओं को भी देखा जा रहा है. जबकि मामले में एसआईटी (SIT) पूर्व में नौ लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. वहीं ईडी की तरफ से भी इस मामले में एसआईटी की गई जांच का रिकॉर्ड मांगा गया है. Dehradun Registry Scam

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 9:16 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 1:50 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में जमीनों के खेल में अब तक सैकड़ों करोड़ के वारे न्यारे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इन्हीं आशंकाओं के बीच अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने भी जांच के लिए मामले में एंट्री कर ली है. हालांकि पहले ही एसआईटी (SIT) प्रकरण पर नौ लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. लेकिन अब सैकड़ों करोड़ के लेनदेन की संभावनाओं के कारण ईडी भी इसकी जांच की तैयारी कर रही है. वहीं सब रजिस्ट्रार कार्यालय में डीएम सोनिका ने फर्जीवाडे़ को पकड़ा था, जिसके बाद लगातार कार्रवाई चल रही है.

देहरादून में जमीनों के विवादित मामलों की संख्या दिनों दिन बढ़ती रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह देहरादून में जमीनों के आसमान छूते रेट भी रहे हैं. लेकिन इस बीच देहरादून में ऐसा मामला आया है जो अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा साबित होने जा रहा है. देहरादून जिलाधिकारी सोनिका की सक्रियता के कारण पहली बार यह मामला जांच के दायरे में आया. हाल ही में 15 जुलाई को जिलाधिकारी सोनिका ने प्रकरण पर मुकदमा दर्ज करवाया. अब तक जो प्रकरण सामने आए हैं, उसमें ही करीब 300 करोड़ से ज्यादा की हेराफेरी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
पढ़ें- जमीन फर्जीवाड़ा: SIT की धीमी जांच पर उठे सवाल, अभी तक दस्तावेजों का सत्यापन नहीं

हालांकि, मामले के संज्ञान में आने के बाद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर दस्तावेजों की छानबीन करते हुए नजर आए थे. इस मामले में एसआईटी गठित की जा चुकी है.अलग-अलग थानों में मुकदमे भी दर्ज किए जा चुके हैं. इतना ही नहीं नौ लोगों की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है. बेहद बड़े स्तर पर हुए इस घालमेल को देखते हुए ईडी भी इसकी जांच शुरू करने जा रही है. फिलहाल ईडी की तरफ से अब तक किए गए मुकदमे की जानकारी मांग ली गई है और इस प्रकरण में मनी लॉन्ड्रिंग की आशंकाओं को भी देखा जा रहा है.
पढ़ें- बहुचर्चित दौलतराम ट्रस्ट की बेशकीमती जमीन फर्जीवाड़ा मामले में रडार पर कई हाई प्रोफाइल, जगी न्याय की उम्मीद

खास बात यह है कि पिछले करीब डेढ़ सौ सालों से देहरादून के जमीनों से जुड़े दस्तावेज सहारनपुर में ही रखे गए थे और इन दस्तावेजों को भी पहली बार जिलाधिकारी सोनिका की तरफ से मंगवाने की कार्रवाई की गई थी. इसके साथ ही इन दस्तावेजों का डिजिटली रिकॉर्ड में ले लिया गया है. उधर दूसरी तरफ पुलिस भी मामले में गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल ईडी की तरफ से एसआईटी की गई जांच का रिकॉर्ड मांगा गया है. इन दस्तावेजों के आधार पर ईडी (Ed) पूरे प्रकरण को जाने की और इसके बाद आर्थिक लेनदेन से जुड़े मामले पर पूरी जांच की जाएगी. इस मामले में ईडी की एंट्री होने के बाद अब लेनदेन का पूरा खाका तैयार होगा और अवैध रूप ट्रांजेक्शन पाए जाने पर आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की जा सकेगी.

देहरादून: उत्तराखंड में जमीनों के खेल में अब तक सैकड़ों करोड़ के वारे न्यारे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इन्हीं आशंकाओं के बीच अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने भी जांच के लिए मामले में एंट्री कर ली है. हालांकि पहले ही एसआईटी (SIT) प्रकरण पर नौ लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. लेकिन अब सैकड़ों करोड़ के लेनदेन की संभावनाओं के कारण ईडी भी इसकी जांच की तैयारी कर रही है. वहीं सब रजिस्ट्रार कार्यालय में डीएम सोनिका ने फर्जीवाडे़ को पकड़ा था, जिसके बाद लगातार कार्रवाई चल रही है.

देहरादून में जमीनों के विवादित मामलों की संख्या दिनों दिन बढ़ती रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह देहरादून में जमीनों के आसमान छूते रेट भी रहे हैं. लेकिन इस बीच देहरादून में ऐसा मामला आया है जो अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा साबित होने जा रहा है. देहरादून जिलाधिकारी सोनिका की सक्रियता के कारण पहली बार यह मामला जांच के दायरे में आया. हाल ही में 15 जुलाई को जिलाधिकारी सोनिका ने प्रकरण पर मुकदमा दर्ज करवाया. अब तक जो प्रकरण सामने आए हैं, उसमें ही करीब 300 करोड़ से ज्यादा की हेराफेरी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
पढ़ें- जमीन फर्जीवाड़ा: SIT की धीमी जांच पर उठे सवाल, अभी तक दस्तावेजों का सत्यापन नहीं

हालांकि, मामले के संज्ञान में आने के बाद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर दस्तावेजों की छानबीन करते हुए नजर आए थे. इस मामले में एसआईटी गठित की जा चुकी है.अलग-अलग थानों में मुकदमे भी दर्ज किए जा चुके हैं. इतना ही नहीं नौ लोगों की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है. बेहद बड़े स्तर पर हुए इस घालमेल को देखते हुए ईडी भी इसकी जांच शुरू करने जा रही है. फिलहाल ईडी की तरफ से अब तक किए गए मुकदमे की जानकारी मांग ली गई है और इस प्रकरण में मनी लॉन्ड्रिंग की आशंकाओं को भी देखा जा रहा है.
पढ़ें- बहुचर्चित दौलतराम ट्रस्ट की बेशकीमती जमीन फर्जीवाड़ा मामले में रडार पर कई हाई प्रोफाइल, जगी न्याय की उम्मीद

खास बात यह है कि पिछले करीब डेढ़ सौ सालों से देहरादून के जमीनों से जुड़े दस्तावेज सहारनपुर में ही रखे गए थे और इन दस्तावेजों को भी पहली बार जिलाधिकारी सोनिका की तरफ से मंगवाने की कार्रवाई की गई थी. इसके साथ ही इन दस्तावेजों का डिजिटली रिकॉर्ड में ले लिया गया है. उधर दूसरी तरफ पुलिस भी मामले में गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल ईडी की तरफ से एसआईटी की गई जांच का रिकॉर्ड मांगा गया है. इन दस्तावेजों के आधार पर ईडी (Ed) पूरे प्रकरण को जाने की और इसके बाद आर्थिक लेनदेन से जुड़े मामले पर पूरी जांच की जाएगी. इस मामले में ईडी की एंट्री होने के बाद अब लेनदेन का पूरा खाका तैयार होगा और अवैध रूप ट्रांजेक्शन पाए जाने पर आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की जा सकेगी.

Last Updated : Sep 4, 2023, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.