देहरादूनः गैंग बनाकर योजना के तहत दुराचार का झूठा आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग की एक महिला आरोपी को कोतवाली डालनवाला पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस द्वारा आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में याचिका दाखिल की जाएगी.
ये है मामलाः 4 मई 2022 को अमरजीत सेठी निवासी कर्जन रोड, डालनवाला ने शिकायत दर्ज कराई कि प्रोमिला मुंडा, अनीता मुंडा, सुनीता टोपो, तबरेज खान, रेनू तुरा, कमलेश कुमारी और उपेंद्र शर्मा ने षड्यंत्र के तहत प्रोमिला मुण्डा और सुनीता टोपो उर्फ बुधनी को पीड़ित (अमरजीत सेठी) के घर पर प्लेसमेंट एजेंसी दिल्ली के संचालक तबरेज खान के माध्यम से नौकरानी रखवा गया था. इसके बाद गैंग के सदस्यों ने दुराचार का झूठा आरोप लगाकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रुपए ना देने पर गैंग के सदस्यों ने पीड़ित और उसके बेटे के खिलाफ दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज कराई. पीड़ित ने दबाव में आकर गैंग के सदस्यों को 12 लाख रुपए दे दिए. लेकिन शेष रुपयों के लिए गैंग के सदस्य पीड़ित पर बार-बार दबाव बनाने लगे. जिस पर पीड़ित ने सभी के खिलाफ कोतवाली डालनवाला में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया.
थाना डालनवाला प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मुकदमे की जांच के दौरान पुलिस ने तीन लाख रुपए बरामद किए. साथ ही आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त किया. जिसके बाद 20 अगस्त को दिल्ली से आरोपी रेनू तुरा और कमलेश कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं, 13 अक्टूबर को फरार अनीता मुंडा निवासी ओडिशा से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय सीजेएम सुन्दरगढ़, डिसा से ट्रांजिट रिमांड कर देहरादून लाया गया.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ पर अवैध शराब का काला कारोबार जारी! गंगोलीहाट पुलिस ने 15 पेटी पकड़ी, तस्कर हो गया फरार
पुलिस द्वारा आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर जिला कारागार भेजा गया. साथ ही आपराधिक षड्यंत्र के तहत पीड़ित अमरजीत सेठी और उनके पुत्र कुनाल सेठी के खिलाफ दुराचार का मुकदमा पंजीकृत कराने में गिरफ्तार अभियुक्ता अनीता मुण्डा का भी शामिल होना पाया गया है. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्ता अनीता मुण्डा को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया जाएगा.