ETV Bharat / state

विकासनगर में दो पक्षों में मारपीट मामले में क्रॉस केस दर्ज, तीन गिरफ्तार - Vikasnagar dispute between two parties

VikasNagar Assault Case विकासनगर दो पक्षों में मारपीट मामले में पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को अरेस्ट भी किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 8:27 AM IST

Updated : Aug 21, 2023, 2:04 PM IST

विकासनगर: नगर क्षेत्र बाजार में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प ने नया मोड़ ले लिया है. बीते दिन आक्रोशित भीड़ धार्मिक नारे लगाते हुए विकासनगर के 28 फुटा रोड पर स्थित दो घरों में घुस गई और भीड़ ने घरों में पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ करने की कोशिश की थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया था. वहीं अब मामले में दो पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज कराया गया है. जबकि ठेली पलटने व राष्ट्रीय मार्ग जाम करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Vikas Nagar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

विकासनगर बाजार में शनिवार देर रात को दो पक्षों में मारपीट गाली गलौज तोड़फोड़ के मामले में दो पक्षों की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. जिस पर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक समुदाय विशेष के व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि शनिवार रात को अज्ञात कई लोगों ने उनके घर पर तोड़फोड़ कर बवाल किया. बताया कि आरोपियों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार के साथ हमला बोला. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच विकासनगर चौकी प्रभारी विवेक भंडारी को सौंपी गई है.
पढ़ें-विकासनगर में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और हथियार, तीन लोग घायल

वहीं दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर देकर बताया कि कुछ लोगों ने उसके और उसके दोस्तों के साथ लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की धमकी दी.बताया कि हमले में उसके और उसके साथियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है.सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा तहरीर दी गई है. संबंधित धाराओं में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की गई है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई चल रही है.

विकासनगर: नगर क्षेत्र बाजार में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प ने नया मोड़ ले लिया है. बीते दिन आक्रोशित भीड़ धार्मिक नारे लगाते हुए विकासनगर के 28 फुटा रोड पर स्थित दो घरों में घुस गई और भीड़ ने घरों में पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ करने की कोशिश की थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया था. वहीं अब मामले में दो पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज कराया गया है. जबकि ठेली पलटने व राष्ट्रीय मार्ग जाम करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Vikas Nagar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

विकासनगर बाजार में शनिवार देर रात को दो पक्षों में मारपीट गाली गलौज तोड़फोड़ के मामले में दो पक्षों की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. जिस पर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक समुदाय विशेष के व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि शनिवार रात को अज्ञात कई लोगों ने उनके घर पर तोड़फोड़ कर बवाल किया. बताया कि आरोपियों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार के साथ हमला बोला. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच विकासनगर चौकी प्रभारी विवेक भंडारी को सौंपी गई है.
पढ़ें-विकासनगर में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और हथियार, तीन लोग घायल

वहीं दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर देकर बताया कि कुछ लोगों ने उसके और उसके दोस्तों के साथ लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की धमकी दी.बताया कि हमले में उसके और उसके साथियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है.सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा तहरीर दी गई है. संबंधित धाराओं में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की गई है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई चल रही है.

Last Updated : Aug 21, 2023, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.