विकासनगर: नगर क्षेत्र बाजार में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प ने नया मोड़ ले लिया है. बीते दिन आक्रोशित भीड़ धार्मिक नारे लगाते हुए विकासनगर के 28 फुटा रोड पर स्थित दो घरों में घुस गई और भीड़ ने घरों में पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ करने की कोशिश की थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया था. वहीं अब मामले में दो पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज कराया गया है. जबकि ठेली पलटने व राष्ट्रीय मार्ग जाम करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
विकासनगर बाजार में शनिवार देर रात को दो पक्षों में मारपीट गाली गलौज तोड़फोड़ के मामले में दो पक्षों की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. जिस पर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक समुदाय विशेष के व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि शनिवार रात को अज्ञात कई लोगों ने उनके घर पर तोड़फोड़ कर बवाल किया. बताया कि आरोपियों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार के साथ हमला बोला. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच विकासनगर चौकी प्रभारी विवेक भंडारी को सौंपी गई है.
पढ़ें-विकासनगर में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और हथियार, तीन लोग घायल
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर देकर बताया कि कुछ लोगों ने उसके और उसके दोस्तों के साथ लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की धमकी दी.बताया कि हमले में उसके और उसके साथियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है.सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा तहरीर दी गई है. संबंधित धाराओं में क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की गई है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई चल रही है.