ETV Bharat / state

बिजली बिल कम करने के नाम पर होटल संचालक के साथ 15 लाख रुपए की ठगी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून में बिजली बिल कम कराने के नाम पर होटल संचालक से 15 लाख रुपये की ठगी पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 10:17 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 10:48 PM IST

देहरादून: थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत होटल संचालक से होटल का बिजली बिल कम करवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. होटल संचालक ने ईसी रोड स्थित बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है. होटल संचालक की तहरीर के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, सुभाष नगर निवासी मयंक कौशिक ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका होटल सुभाष नगर में है और पहले कुछ गलतियों के कारण होटल का बिल 34 लाख 50 हजार रुपए के करीब आ गया, जो देने में असमर्थ है. अगस्त 2022 को उसके दोस्त कमल थपलियाल ने सुरेंद्र सिंह बिष्ट नाम के व्यक्ति से मुलाकात कराई. सुरेंद्र सिंह द्वारा कहा गया कि ईसी रोड वाले बिजली विभाग कार्यालय में उसके पहचान के अधिकारी हैं और वह बिजली बिल आधा कर देंगे. इसके बाद सितंबर 2022 में सुरेंद्र बिष्ट ने ईसी रोड बिजली विभाग के ऑफिस में अग्रवाल नाम के अधिकारी से मयंक की मुलाकात कराई.

बिजली विभाग के अधिकारी से हुई मुलाकात: अग्रवाल द्वारा बताया गया कि वह बिजली विभाग में एमडी के पद पर कार्यरत हैं और वह बिजली के बिल को माफ करवाकर 20 लाख रूपए कर देंगे. इसके बाद होटल संचालक मयंक ने 19 अक्टूबर 2022 को सुरेंद्र सिंह बिष्ट को होटल में एक लाख नकद और एक लाख रुपए बताए गए खाते में ट्रांसफर किए. इसके बाद 17 नवंबर को दो लाख रुपए खाते में डाले गए. फिर फरवरी 2023 को 6 लाख 50 हजार रुपए ईसी रोड बिजली विभाग के जेई जो कि बिजली विभाग की गाड़ी में ही बल्लूपुर चौक आए थे, सुरेंद्र सिंह बिष्ट के कहने पर दिए गए. मार्च 2023 को 4 लाख 50 हजार रुपए सुरेंद्र सिंह बिष्ट को नकद दिए गए. मयंक द्वारा कुल 15 लाख रुपए देने के बाद जब सुरेंद्र सिंह बिष्ट से बिजली बिल संबंधित बात की गई तो बात टालता रहा.

सुरेंद्र के घर जाने पर हुआ विवाद: इस बीच मयंक ने कई बार सुरेंद्र के साथ कई बार संपर्क साधा लेकिन सुरेंद्र ने कोई जवाब नहीं दिया. इस बीच एक दिन मयंक, सुरेंद्र सिंह के घर पहुंचा. लेकिन सुरेंद्र घर पर नहीं मिला. मयंक ने तहरीर में बताया कि सुरेंद्र दिल्ली गया हुआ था. दिल्ली से वापस आया तो सुरेंद्र ने मयंक से संपर्क साधा और घर पहुंचने पर नाराजगी जताई. इस बीच दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. इसके बाद सुरेंद्र ने मयंक से उसका बिजली संबंधित काम कराने से इंकार कर दिया, साथ ही रुपए वापस करने से भी साफ मना कर दिया.

थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि पीड़ित मयंक कौशिक की तहरीर के आधार पर आरोपी सुंदर सिंह बिष्ट के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देहरादून: थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के अंतर्गत होटल संचालक से होटल का बिजली बिल कम करवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. होटल संचालक ने ईसी रोड स्थित बिजली विभाग के कर्मचारियों पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है. होटल संचालक की तहरीर के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, सुभाष नगर निवासी मयंक कौशिक ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका होटल सुभाष नगर में है और पहले कुछ गलतियों के कारण होटल का बिल 34 लाख 50 हजार रुपए के करीब आ गया, जो देने में असमर्थ है. अगस्त 2022 को उसके दोस्त कमल थपलियाल ने सुरेंद्र सिंह बिष्ट नाम के व्यक्ति से मुलाकात कराई. सुरेंद्र सिंह द्वारा कहा गया कि ईसी रोड वाले बिजली विभाग कार्यालय में उसके पहचान के अधिकारी हैं और वह बिजली बिल आधा कर देंगे. इसके बाद सितंबर 2022 में सुरेंद्र बिष्ट ने ईसी रोड बिजली विभाग के ऑफिस में अग्रवाल नाम के अधिकारी से मयंक की मुलाकात कराई.

बिजली विभाग के अधिकारी से हुई मुलाकात: अग्रवाल द्वारा बताया गया कि वह बिजली विभाग में एमडी के पद पर कार्यरत हैं और वह बिजली के बिल को माफ करवाकर 20 लाख रूपए कर देंगे. इसके बाद होटल संचालक मयंक ने 19 अक्टूबर 2022 को सुरेंद्र सिंह बिष्ट को होटल में एक लाख नकद और एक लाख रुपए बताए गए खाते में ट्रांसफर किए. इसके बाद 17 नवंबर को दो लाख रुपए खाते में डाले गए. फिर फरवरी 2023 को 6 लाख 50 हजार रुपए ईसी रोड बिजली विभाग के जेई जो कि बिजली विभाग की गाड़ी में ही बल्लूपुर चौक आए थे, सुरेंद्र सिंह बिष्ट के कहने पर दिए गए. मार्च 2023 को 4 लाख 50 हजार रुपए सुरेंद्र सिंह बिष्ट को नकद दिए गए. मयंक द्वारा कुल 15 लाख रुपए देने के बाद जब सुरेंद्र सिंह बिष्ट से बिजली बिल संबंधित बात की गई तो बात टालता रहा.

सुरेंद्र के घर जाने पर हुआ विवाद: इस बीच मयंक ने कई बार सुरेंद्र के साथ कई बार संपर्क साधा लेकिन सुरेंद्र ने कोई जवाब नहीं दिया. इस बीच एक दिन मयंक, सुरेंद्र सिंह के घर पहुंचा. लेकिन सुरेंद्र घर पर नहीं मिला. मयंक ने तहरीर में बताया कि सुरेंद्र दिल्ली गया हुआ था. दिल्ली से वापस आया तो सुरेंद्र ने मयंक से संपर्क साधा और घर पहुंचने पर नाराजगी जताई. इस बीच दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई. इसके बाद सुरेंद्र ने मयंक से उसका बिजली संबंधित काम कराने से इंकार कर दिया, साथ ही रुपए वापस करने से भी साफ मना कर दिया.

थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि पीड़ित मयंक कौशिक की तहरीर के आधार पर आरोपी सुंदर सिंह बिष्ट के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 12, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.