देहरादून: राजधानी में जमीन बेचने का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है. थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत भू माफिया ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमीन का फर्जी मालिक खड़ा करने के बाद जमीन बेच दी है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फर्जी तरीके से बेच दी दंपति की जमीन: अजय आनंद निवासी राजपुर रोड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके और उनकी पत्नी रचना आनंद के नाम पर एक जमीन राजपुर क्षेत्र के खुरवा सदर में है. 19 अगस्त 2023 को जब अपनी जमीन पर गए तो दीपक सिंह, अभिषेक कोठारी और गौरव पुंडीर मौके पर मिले. इन लोगों ने कहा कि यह जमीन मिंटू कुमार से खरीदी है.
सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच गए जमीन के फर्जी मालिक: अजय आनंद ने कहा कि इस जमीन के मालिक वो हैं और उन्होंने जमीन किसी को नहीं बेची है. इस पर उन व्यक्तियों ने कहा कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय से जमीन के मालिक अजय आनंद और रचना आनंद ने रजिस्ट्री हमारे पक्ष में की है. इसके बाद जब अजय आनंद ने रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेज चेक करवाए, तो पता चला कि अजय आनंद और उनकी पत्नी रचना आनंद की जगह फर्जी अजय आनंद और फर्जी रचना आनंद ने मिंटू कुमार के जरिए मनीष कुमार निवासी दून विहार और अखलाक अहमद के साथ मिलकर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार की है. साथ ही फर्जी रजिस्ट्री बनकर जमीन अभिषेक कोठारी, दीपक सिंह और गौरव पुंडीर के नाम कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: देहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस में बैनामों से छेड़छाड़ मामला, पुलिस के हत्थे चढ़ा नामी वकील, अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार
10 भू माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज: थाना राजपुर प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया है कि अजय आनंद की तहरीर के आधार पर फर्जी आनंद, फर्जी रचना आनंद, मिंटू कुमार, मनीष कुमार, अखलाक अहमद, दीपक सिंह, गौरव, अभिषेक कोठारी, सिद्धार्थ अरोड़ा और विक्रांत पुरी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: देहरादून सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भूमि बैनामों में बड़ा घोटाला, अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, जांच के लिए एसआईटी गठित