ETV Bharat / state

ऋषिकेश में नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, भेजा जेल - उत्तराखंड अपराध समाचार

Accused of raping minor girl arrested from Ghaziabad ऋषिकेश में नाबालिग के साथ रेप करने का आरोपी उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया है. लड़की की मां ने ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है.

crime news
ऋषिकेश अपराध समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 12, 2023, 4:54 PM IST

ऋषिकेश: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है.

रेप का आरोपी गाजियाबाद से अरेस्ट: कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कुछ दिन पहले शहर में रहने वाली एक महिला तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची थी. उसने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नीरज कुमार निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस कर रही है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार: वहीं श्यामपुर चौकी पुलिस ने एक युवक को गांजा सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भी पहुंचा दिया है. श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के निर्देश पर लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

इसी कड़ी में पुलिस ने चौकी के पास संदिग्ध रूप से जा रहे युवक को तलाशी के लिए रोका. तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 550 ग्राम गांजा बरामद हुआ. युवक की पहचान कपिल निवासी श्यामपुर के रूप में हुई है. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है.
ये भी पढ़ें: बीवी को छोड़ सगी नाबालिग बहन से संबंध बनाता था भाई, साले ने ऐसे खोली पोल

ऋषिकेश: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है.

रेप का आरोपी गाजियाबाद से अरेस्ट: कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कुछ दिन पहले शहर में रहने वाली एक महिला तहरीर लेकर कोतवाली पहुंची थी. उसने बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया. आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान नीरज कुमार निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस कर रही है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार: वहीं श्यामपुर चौकी पुलिस ने एक युवक को गांजा सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भी पहुंचा दिया है. श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के निर्देश पर लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

इसी कड़ी में पुलिस ने चौकी के पास संदिग्ध रूप से जा रहे युवक को तलाशी के लिए रोका. तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 550 ग्राम गांजा बरामद हुआ. युवक की पहचान कपिल निवासी श्यामपुर के रूप में हुई है. आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है.
ये भी पढ़ें: बीवी को छोड़ सगी नाबालिग बहन से संबंध बनाता था भाई, साले ने ऐसे खोली पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.