ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला मेरठ से गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

Kidnapper arrested from Meerut नाबालिग बालिका का अपहरण कर मेरठ ले जाने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. बहरहाल पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर पॉक्सो अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 2:53 PM IST

देहरादून: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर मेरठ ले जाने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग बालिका को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया.

27 मई 2023 को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 13 वर्षीय बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर घर से ले जाया गया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई. टीमों द्वारा नाबालिग बालिका के परिजनों से पूछताछ की गई तो बालिका द्वारा कोई भी फोन प्रयोग करना नहीं बताया गया. जिसके बाद बालिका के करीबी दोस्तों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई. घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों में लगे 15 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया.

जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिग बालिका ने इंस्टाग्राम पर एक आईडी बना रखी है. जिसके माध्यम से वह फोटो और वीडियो शेयर किया करती थी और इंस्टाग्राम पर किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में थी. बालिका की इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी प्राप्त कर उसकी आईडी से शेयर किए गए वीडियो और फोटो को चेक किया गया तो एक संदिग्ध आईडी प्राप्त हुई. जिसके द्वारा बालिका की हर फोटो, वीडियो को लाइक और कमेंट किए गए थे. इसके बाद आईडी के माध्यम से आईडी यूज कर रहे व्यक्ति की जानकारी प्राप्त की गई तो व्यक्ति का नाम विकास कश्यप होना पाया गया. साथ ही बालिका के पिता और घर के अन्य सदस्यों के मोबाइल फोन की जानकारी से बालिका द्वारा अपने परिजनों से चोरी-छिपे एक अन्य व्यक्ति से बात करना सामने आया और इंस्टाग्राम आईडी का प्रयोग भी अपने पिता के मोबाइल में करना पाया गया.
ये भी पढ़ें: एक्सटेंशन नहीं बढ़ाया तो शुगर मिल प्रबंधक को दी गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी, मांगे एक करोड़, हुआ गिरफ्तार

थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा प्राप्त इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर पाए गए व्यक्ति के पते पर दबिश दी गई. वहां से जानकारी मिली कि आरोपी विकास कश्यप घर से छिपकर अन्य स्थान पर मेरठ में रह रहा है. जिस पर टीम द्वारा आरोपी विकास कश्यप को मेरठ से अपहरण और पॉक्सो के अपराध में गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: गूगल से हेल्पलाइन नंबर सर्च करने पर बरतें सावधानी! ₹1.29 लाख की ठगी करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

देहरादून: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर मेरठ ले जाने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिग बालिका को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया.

27 मई 2023 को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 13 वर्षीय बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर घर से ले जाया गया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई. टीमों द्वारा नाबालिग बालिका के परिजनों से पूछताछ की गई तो बालिका द्वारा कोई भी फोन प्रयोग करना नहीं बताया गया. जिसके बाद बालिका के करीबी दोस्तों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई. घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों में लगे 15 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया.

जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिग बालिका ने इंस्टाग्राम पर एक आईडी बना रखी है. जिसके माध्यम से वह फोटो और वीडियो शेयर किया करती थी और इंस्टाग्राम पर किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में थी. बालिका की इंस्टाग्राम आईडी की जानकारी प्राप्त कर उसकी आईडी से शेयर किए गए वीडियो और फोटो को चेक किया गया तो एक संदिग्ध आईडी प्राप्त हुई. जिसके द्वारा बालिका की हर फोटो, वीडियो को लाइक और कमेंट किए गए थे. इसके बाद आईडी के माध्यम से आईडी यूज कर रहे व्यक्ति की जानकारी प्राप्त की गई तो व्यक्ति का नाम विकास कश्यप होना पाया गया. साथ ही बालिका के पिता और घर के अन्य सदस्यों के मोबाइल फोन की जानकारी से बालिका द्वारा अपने परिजनों से चोरी-छिपे एक अन्य व्यक्ति से बात करना सामने आया और इंस्टाग्राम आईडी का प्रयोग भी अपने पिता के मोबाइल में करना पाया गया.
ये भी पढ़ें: एक्सटेंशन नहीं बढ़ाया तो शुगर मिल प्रबंधक को दी गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी, मांगे एक करोड़, हुआ गिरफ्तार

थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा प्राप्त इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर पाए गए व्यक्ति के पते पर दबिश दी गई. वहां से जानकारी मिली कि आरोपी विकास कश्यप घर से छिपकर अन्य स्थान पर मेरठ में रह रहा है. जिस पर टीम द्वारा आरोपी विकास कश्यप को मेरठ से अपहरण और पॉक्सो के अपराध में गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: गूगल से हेल्पलाइन नंबर सर्च करने पर बरतें सावधानी! ₹1.29 लाख की ठगी करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.