देहरादून: सोशल मीडिया में आजकल रील्स बनाने का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. रील्स के चक्कर में युवा ये नहीं देख रहे हैं कि वह रील्स कहां पर बना रहे हैं. इसी क्रम में आज थाना पटेलनगर अंर्तगत आने वाले शिमला बाईपास रोड स्थित सेंड ज्यूड चौक पर एक युवक द्वारा सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाया गया है. जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया. वहीं, सोशल मीडिया पर रील्स वायरल होने के बाद कोतवाली नगर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रचलन हो गया है कि लाइक और शेयर के लिए आपत्तिजनक और कानून विरोधी वीडियो बनाए जा रहे हैं. ऐसा ही आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला, जिसमें सेंट ज्यूड चौक पर सुबह चारपाई लगाकर युवक लेट गया और रील्स बनाने लगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड करने के बाद जनता ने बहुत नेगेटिव कॉमेंट्स भी किए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया की टीम ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच की.
-
रील के चक्कर में पुलिस ने बनाई रेल, अब पहुंचे जेल
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाला जा रहा था। pic.twitter.com/luWiPs9OP5
">रील के चक्कर में पुलिस ने बनाई रेल, अब पहुंचे जेल
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 8, 2023
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाला जा रहा था। pic.twitter.com/luWiPs9OP5रील के चक्कर में पुलिस ने बनाई रेल, अब पहुंचे जेल
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 8, 2023
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाला जा रहा था। pic.twitter.com/luWiPs9OP5
उसके बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपी गौरव कश्यप निवासी सेवला कला और अब्दुल शमी निवासी तेल पर चौक मेहुवाला के खिलाफ धारा 283/341 एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया. टीम ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Dehradun Land Fraud Case: फर्जी रजिस्ट्री मामले में SIT ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, अब तक 16 गिरफ्तार
लक्सर पुलिस ने साइबर ठगी के दो आरोपियों को दबोचा: लक्सर में साइबर ठगी के दो शातिर अपराधियों को साइबर सेल देहरादून ने शाहजंहापुर और बहराइच से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. बता दें कि आरोपियों ने पिछले साल क्षेत्र के एक व्यक्ति से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गिफ्ट देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया था.
मोबाइल लूट का आरोपी गिरफ्तार: देहरादून में क्लेमेंनटाउन क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा करते हुए एक आरोपी को लुटे गए मोबाइल और चोरी की स्कूटी के साथ आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है. वहीं पुलिस जल्द फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें: लाखों की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ करने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे