ETV Bharat / state

क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया में खंगाली जाएगी अपराध और अपराधियों की कुंडली, विशेषज्ञ शेयर करेंगे अनुभव

Crime Literature Festival of India will be held in Dehradun अभी तक आपने विभिन्न साहित्य से जुड़े फेस्टिवल तो सुने होंगे, लेकिन देहरादून में क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल होने जा रहा है. 3 नवंबर से शुरू हो रहे क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया में अपराध, अपराधी और उनका मुकाबला कैसे कर सकते हैं इस पर चर्चा होगी. उत्तराखंड में मॉडर्न पुलिसिंग को आगे बढ़ा रहे डीजीपी अशोक कुमार भी क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे.

Crime Literature Festival
देहरादून समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 10:13 AM IST

Updated : Oct 31, 2023, 10:34 AM IST

देहरादून: अपराध फिल्मों और इससे जुड़े साहित्य को लोग बहुत उत्सुकता से देखते और पढ़ते हैं. भारत में जासूसी नॉवेल और क्राइम थ्रिलर नॉवेल लोगों को खूब पसंद आते हैं. लोग अपराध क्यों करते हैं? अपराधियों की मानसिकता क्या होती है? इन सब सवालों का जवाब आपको देहरादून में मिलने जा रहा है. 3 से 5 नवंबर के बीच आप देहरादून में आयोजित होने जा रहे क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया में आइए.

Crime Literature Festival
क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल में विशेषज्ञ अपराध के बारे में चर्चा करेंगे

देहरादून में होगा क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया: सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यह है कि जनता को इस बात की जानकारी हो सके कि अपराध होने के पीछे कौन लोग हैं. अपराधियों की मानसिक स्थिति क्या होती है. इसके अलावा अपराध से निपटने के लिए क्या रणनीति कारगर हो सकती है इसको बताना है. इस क्षेत्र के तमाम विशेषज्ञ अपने अनुभवों के साथ ही नवीन योजनाओं के बारे में बताएंगे.

अपराध और अपराधियों पर होगी चर्चा: अपराध साहित्य को पढ़ने से अपराध से जुड़े तमाम प्रश्नों के उत्तर लोगों को मिल जाते हैं. लिहाजा, सम्मेलन में जब साहित्यकार अपनी जानकारी को साझा करेंगे तो उस दौरान पुलिस अधिकारी इस बात की भी जानकारी देंगे कि किस तरह जटिल और सनसनीखेज अपराधों की विवेचना की गई है. इसके अलावा जनता किस तरह से पुलिस के साथ मिलकर अपराधियों का मुकाबला कर सकती है, इस पर भी चर्चा की जाएगी. सम्मेलन में जनता शामिल होकर अपराध साहित्य से जुड़ी चर्चाओं को सुनकर तमाम जानकारियां हासिल कर सकती है.

डीजीपी अशोक कुमार होंगे शामिल: दरअसल, अपराध आधारित साहित्य लंबे समय से लिखे जा रहे हैं. वर्तमान समय में अपराध से जुड़ी फिल्में और वेब सीरीज लोग काफी अधिक पसंद कर रहे हैं. लिहाजा लोग बढ़- चढ़कर अपराध पर साहित्य लिखने की ओर आगे बढ़ें, इस संबंध में भी लोगों को टिप्स दिए जाएंगे. इस साहित्य सम्मेलन के डायरेक्टर एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी आलोक लाल ने बताया कि इस समारोह में कई बड़े चेहरे शामिल होंगे. इसमें मुख्य रूप से लेखक, निर्देशक, अभिनेता, पूर्व आईपीएस अधिकारी अपराध साहित्य पर चर्चा करेंगे. इस सम्मेलन में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: क्राइम का गढ़ बन रहा उत्तराखंड! आंकड़े कर रहे तस्दीक, पुलिस भी तोड़ रही अपराधियों की कमर

देहरादून: अपराध फिल्मों और इससे जुड़े साहित्य को लोग बहुत उत्सुकता से देखते और पढ़ते हैं. भारत में जासूसी नॉवेल और क्राइम थ्रिलर नॉवेल लोगों को खूब पसंद आते हैं. लोग अपराध क्यों करते हैं? अपराधियों की मानसिकता क्या होती है? इन सब सवालों का जवाब आपको देहरादून में मिलने जा रहा है. 3 से 5 नवंबर के बीच आप देहरादून में आयोजित होने जा रहे क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया में आइए.

Crime Literature Festival
क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल में विशेषज्ञ अपराध के बारे में चर्चा करेंगे

देहरादून में होगा क्राइम लिटरेचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया: सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यह है कि जनता को इस बात की जानकारी हो सके कि अपराध होने के पीछे कौन लोग हैं. अपराधियों की मानसिक स्थिति क्या होती है. इसके अलावा अपराध से निपटने के लिए क्या रणनीति कारगर हो सकती है इसको बताना है. इस क्षेत्र के तमाम विशेषज्ञ अपने अनुभवों के साथ ही नवीन योजनाओं के बारे में बताएंगे.

अपराध और अपराधियों पर होगी चर्चा: अपराध साहित्य को पढ़ने से अपराध से जुड़े तमाम प्रश्नों के उत्तर लोगों को मिल जाते हैं. लिहाजा, सम्मेलन में जब साहित्यकार अपनी जानकारी को साझा करेंगे तो उस दौरान पुलिस अधिकारी इस बात की भी जानकारी देंगे कि किस तरह जटिल और सनसनीखेज अपराधों की विवेचना की गई है. इसके अलावा जनता किस तरह से पुलिस के साथ मिलकर अपराधियों का मुकाबला कर सकती है, इस पर भी चर्चा की जाएगी. सम्मेलन में जनता शामिल होकर अपराध साहित्य से जुड़ी चर्चाओं को सुनकर तमाम जानकारियां हासिल कर सकती है.

डीजीपी अशोक कुमार होंगे शामिल: दरअसल, अपराध आधारित साहित्य लंबे समय से लिखे जा रहे हैं. वर्तमान समय में अपराध से जुड़ी फिल्में और वेब सीरीज लोग काफी अधिक पसंद कर रहे हैं. लिहाजा लोग बढ़- चढ़कर अपराध पर साहित्य लिखने की ओर आगे बढ़ें, इस संबंध में भी लोगों को टिप्स दिए जाएंगे. इस साहित्य सम्मेलन के डायरेक्टर एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी आलोक लाल ने बताया कि इस समारोह में कई बड़े चेहरे शामिल होंगे. इसमें मुख्य रूप से लेखक, निर्देशक, अभिनेता, पूर्व आईपीएस अधिकारी अपराध साहित्य पर चर्चा करेंगे. इस सम्मेलन में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: क्राइम का गढ़ बन रहा उत्तराखंड! आंकड़े कर रहे तस्दीक, पुलिस भी तोड़ रही अपराधियों की कमर

Last Updated : Oct 31, 2023, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.