ETV Bharat / state

14 अक्टूबर से शुरू होगा CAU का कैंप, VC के जरिए जुड़ेंगे मुख्य कोच वसीम जाफर

सीएयू का कैंप 14 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. ये कैंप 14 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा. कैंप के दौरान सीएयू के मुख्य कोच वसीम जाफर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैंप से जुड़े रहेंगे.

cau-camp-starts-from-october-14
14 अक्टूबर से शुरू होगा सीएयू का कैंप
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 7:45 PM IST

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, पुरुष सीनियर खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन करने जा रही है. कैंप के लिए पिछले सत्र में उत्तराखंड टीम को रिप्रेजेंट करने वाले 29 खिलाड़ियों के साथ तीन गेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया गया है. ये कैंप 14 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा. कैंप के दौरान सीएयू के मुख्य कोच वसीम जाफर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीम से जुड़े रहेंगे. इसके साथ ही सहायक कोच मनोज रावत, फिजियो, ट्रेनर व अन्य स्टाफ कैंप में ही मौजूद रहेंगे.

कैंप में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को 10 अक्टूबर को देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करना होगा. साथ ही सभी खिलाड़ियों अपने साथ कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने को भी कहा गया है. कैंप में जाने से पहले सभी खिलाड़ियों एवं स्टाफ के सदस्यों का कोरोना टेस्ट करावाया जाएगा. कोविड रिपोर्ट आने तक सभी खिलाड़ी और स्टाफ सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. रिपोर्ट आने के बाद 13 अक्टूबर से कैंप का संचालन शुरू किया जाएगा. खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैंप 'बायो बबल' वातावरण में करवाया जाएगा.

14 अक्टूबर से शुरू होगा सीएयू का कैंप

पढ़ें- अल्मोड़ा: पर्यटकों से गुलजार होने लगी पहाड़ की वादियां, विभिन्न राज्यों से पहुंचे रहे पर्यटक

सभी जिलों में शुरू होंगे ट्रायल

सीएयू सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि बीसीसीआई ने नवंबर महीने में घरेलू सत्र शुरू करने की संभावना जताई है. जिसके बाद एसोसिएशन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसी क्रम में 16 अक्टूबर से सभी जिलों में सीनियर पुरुष वर्ग के जिला स्तरीय ट्रायल शुरू किए जा रहें हैं. 16 से 24 अक्टूबर तक जिला स्तर के ट्रायल होंगे.

पढ़ें- कोटद्वार में जंगली सूअरों का आतंक

इसके बाद 22 अक्टूबर से जोनल ट्रायल आयोजित किये जायेंगे. माहिम वर्मा ने बताया कि जोनल ट्रायल देहरादून और काशीपुर में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद फिर फाइनल ट्रायल देहरादून में होगा. इसी तरह कुछ दिन बाद अंडर-23, अंडर-19 और अंडर-16 के लिए भी ट्रायल होंगे.

पढ़ें- 31 अक्टूबर को रिटायर होंगे मुख्य वन संरक्षक जयराज, नई कमान किसे मिलेगी? संशय बरकार

देहरादून में होंगे महिला टीम के ट्रायल

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, सीनियर महिला टीम का ट्रायल देहरादून में कराएगी. जिनके ट्रायल 16 अक्टूबर से शुरू होंगे. 16 एवं 17 अक्टूबर को नेट ट्रायल, 18 से 20 अक्टूबर तक ट्रायल मैच खेले जाएंगे. ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर चयनित महिला खिलाड़ियों को कैम्प में शामिल किया जाएगा. फिर 21 अक्टूबर से महिला टीम का कैंप लगाया जा सकता है. महिला टीम के कैंप को भी 'बायो बबल' में करवाया जाएगा.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग को लेकर पलायन आयोग ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे मुख्य कोच वसीम जाफर

वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि आम तौर पर आईपीएल इस सीजन नहीं होता है. मगर आईपीएल होने के चलते वसीम जाफर इन दिनों दुबई में हैं. जिसके कारण वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैंप के खिलाड़ियों से जुड़ेंगे. वे लगातार खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश देते रहेंगे. इसी तरह ट्रायल के दौरान भी वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खिलाड़ियों को गाइड करेंगे.

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, पुरुष सीनियर खिलाड़ियों के लिए कैंप का आयोजन करने जा रही है. कैंप के लिए पिछले सत्र में उत्तराखंड टीम को रिप्रेजेंट करने वाले 29 खिलाड़ियों के साथ तीन गेस्ट खिलाड़ियों का चयन किया गया है. ये कैंप 14 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा. कैंप के दौरान सीएयू के मुख्य कोच वसीम जाफर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीम से जुड़े रहेंगे. इसके साथ ही सहायक कोच मनोज रावत, फिजियो, ट्रेनर व अन्य स्टाफ कैंप में ही मौजूद रहेंगे.

कैंप में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को 10 अक्टूबर को देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करना होगा. साथ ही सभी खिलाड़ियों अपने साथ कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने को भी कहा गया है. कैंप में जाने से पहले सभी खिलाड़ियों एवं स्टाफ के सदस्यों का कोरोना टेस्ट करावाया जाएगा. कोविड रिपोर्ट आने तक सभी खिलाड़ी और स्टाफ सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. रिपोर्ट आने के बाद 13 अक्टूबर से कैंप का संचालन शुरू किया जाएगा. खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैंप 'बायो बबल' वातावरण में करवाया जाएगा.

14 अक्टूबर से शुरू होगा सीएयू का कैंप

पढ़ें- अल्मोड़ा: पर्यटकों से गुलजार होने लगी पहाड़ की वादियां, विभिन्न राज्यों से पहुंचे रहे पर्यटक

सभी जिलों में शुरू होंगे ट्रायल

सीएयू सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि बीसीसीआई ने नवंबर महीने में घरेलू सत्र शुरू करने की संभावना जताई है. जिसके बाद एसोसिएशन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसी क्रम में 16 अक्टूबर से सभी जिलों में सीनियर पुरुष वर्ग के जिला स्तरीय ट्रायल शुरू किए जा रहें हैं. 16 से 24 अक्टूबर तक जिला स्तर के ट्रायल होंगे.

पढ़ें- कोटद्वार में जंगली सूअरों का आतंक

इसके बाद 22 अक्टूबर से जोनल ट्रायल आयोजित किये जायेंगे. माहिम वर्मा ने बताया कि जोनल ट्रायल देहरादून और काशीपुर में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद फिर फाइनल ट्रायल देहरादून में होगा. इसी तरह कुछ दिन बाद अंडर-23, अंडर-19 और अंडर-16 के लिए भी ट्रायल होंगे.

पढ़ें- 31 अक्टूबर को रिटायर होंगे मुख्य वन संरक्षक जयराज, नई कमान किसे मिलेगी? संशय बरकार

देहरादून में होंगे महिला टीम के ट्रायल

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, सीनियर महिला टीम का ट्रायल देहरादून में कराएगी. जिनके ट्रायल 16 अक्टूबर से शुरू होंगे. 16 एवं 17 अक्टूबर को नेट ट्रायल, 18 से 20 अक्टूबर तक ट्रायल मैच खेले जाएंगे. ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर चयनित महिला खिलाड़ियों को कैम्प में शामिल किया जाएगा. फिर 21 अक्टूबर से महिला टीम का कैंप लगाया जा सकता है. महिला टीम के कैंप को भी 'बायो बबल' में करवाया जाएगा.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग को लेकर पलायन आयोग ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे मुख्य कोच वसीम जाफर

वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि आम तौर पर आईपीएल इस सीजन नहीं होता है. मगर आईपीएल होने के चलते वसीम जाफर इन दिनों दुबई में हैं. जिसके कारण वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैंप के खिलाड़ियों से जुड़ेंगे. वे लगातार खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश देते रहेंगे. इसी तरह ट्रायल के दौरान भी वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खिलाड़ियों को गाइड करेंगे.

Last Updated : Oct 7, 2020, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.