ETV Bharat / state

पटाखों के लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, एसडीएम और एसपी देहात ने दिए निर्देश

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 8:58 AM IST

Updated : Oct 26, 2021, 9:50 AM IST

ऋषिकेश में दीपावली में पटाखों की दुकान को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. लाइसेंस लेने वाले दुकानदार एसडीएम के यहां अपनी अर्जी लगा सकते हैं. वहीं बिना लाइसेंस के दुकान लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

rishikesh
पटाखों के लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम

ऋषिकेश: दीपावली के पर्व पर बाजार में लगने वाली अस्थाई फुटकर पटाखों की दुकानों को लाइसेंस सिंगल विंडो से जारी किए जाएंगे. लाइसेंस लेने वाले दुकानदार एसडीएम के यहां अपनी अर्जी लगा सकते हैं. वहीं, बिना लाइसेंस के दुकान लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गौर हो कि पुलिस प्रशासन और पटाखा व्यापारियों के बीच एसडीएम कार्यालय में पहले बैठक हुई. जिसमें पटाखों को फुटकर रूप से बेचने के लिए चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र रोड मुखर्जी चौक और हरिद्वार रोड पर पटाखों की फुटकर अस्थाई दुकानें लगाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए भी कुछ नियम और शर्तें लागू रहेंगी. बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर और संकरी जगहों पर पटाखे की दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पटाखों के लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम.

पढ़ें-उत्तराखंड: रेरा कानून का हो रहा उल्लंघन, सरकार को लग रहा करोड़ों का 'चूना'

बैठक के बाद पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने उन स्थानों का निरीक्षण किया, जहां अस्थाई रूप से पटाखों की फुटकर दुकानें लगनी है. मौके पर होलसेल पटाखा व्यापारियों का लाइसेंस भी चेक किया गया. व्यापारियों से प्रशासन की टीम ने बातचीत भी की. स्पष्ट रूप से बताया कि दुकानों के बाहर नो पार्किंग बिल्कुल ना होने दें, इसकी जिम्मेदारी दुकानदारों को लेनी पड़ेगी. पार्किंग के बाबत लिए गए निर्णय से भी प्रशासन ने व्यापारियों को अवगत कराया.

दोपहिया वाहनों को दुकानदार पंजाब सिंध क्षेत्र भरत मंदिर स्कूल और घाट रोड स्थित बड़े बाजार की पार्किंग में खड़े करेंगे. ग्राहक अपने दोपहिया वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करने के बाद बाजार में खरीदारी करने जाएंगे. जो दुकानदार और ग्राहक फोर व्हीलर वाहन से बाजार आएंगे उनके वाहनों को चंद्रभागा नदी की पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी. पुलिस ने व्यापारियों से आगाह किया कि त्योहार के सीजन में असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं. इसलिए दुकानदारों को सतर्क रहने की जरूरत है.

पढ़ें-हरीश रावत ने सरकार को आपदा प्रबंधन में बताया फेल, 28 अक्टूबर को प्रदर्शन का ऐलान

सभी दुकानदार दिन और रात के समय अपने अपने सीसीटीवी कैमरों को चालू रखें. यदि कोई संदिग्ध उनको दिखाई देता है तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें. लावारिस वस्तुओं से दूरी बनाए रखें. नियमों के अनुसार पटाखों का स्टॉक रखें. संकरी जगहों पर खुद ही इस प्रकार की व्यवस्था बनाएं कि आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन विभाग के वाहन संबंधित जगह तक आसानी से पहुंच सकें.

ऋषिकेश: दीपावली के पर्व पर बाजार में लगने वाली अस्थाई फुटकर पटाखों की दुकानों को लाइसेंस सिंगल विंडो से जारी किए जाएंगे. लाइसेंस लेने वाले दुकानदार एसडीएम के यहां अपनी अर्जी लगा सकते हैं. वहीं, बिना लाइसेंस के दुकान लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गौर हो कि पुलिस प्रशासन और पटाखा व्यापारियों के बीच एसडीएम कार्यालय में पहले बैठक हुई. जिसमें पटाखों को फुटकर रूप से बेचने के लिए चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र रोड मुखर्जी चौक और हरिद्वार रोड पर पटाखों की फुटकर अस्थाई दुकानें लगाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए भी कुछ नियम और शर्तें लागू रहेंगी. बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर और संकरी जगहों पर पटाखे की दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

पटाखों के लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम.

पढ़ें-उत्तराखंड: रेरा कानून का हो रहा उल्लंघन, सरकार को लग रहा करोड़ों का 'चूना'

बैठक के बाद पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने उन स्थानों का निरीक्षण किया, जहां अस्थाई रूप से पटाखों की फुटकर दुकानें लगनी है. मौके पर होलसेल पटाखा व्यापारियों का लाइसेंस भी चेक किया गया. व्यापारियों से प्रशासन की टीम ने बातचीत भी की. स्पष्ट रूप से बताया कि दुकानों के बाहर नो पार्किंग बिल्कुल ना होने दें, इसकी जिम्मेदारी दुकानदारों को लेनी पड़ेगी. पार्किंग के बाबत लिए गए निर्णय से भी प्रशासन ने व्यापारियों को अवगत कराया.

दोपहिया वाहनों को दुकानदार पंजाब सिंध क्षेत्र भरत मंदिर स्कूल और घाट रोड स्थित बड़े बाजार की पार्किंग में खड़े करेंगे. ग्राहक अपने दोपहिया वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करने के बाद बाजार में खरीदारी करने जाएंगे. जो दुकानदार और ग्राहक फोर व्हीलर वाहन से बाजार आएंगे उनके वाहनों को चंद्रभागा नदी की पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ पुलिस एक्शन लेगी. पुलिस ने व्यापारियों से आगाह किया कि त्योहार के सीजन में असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं. इसलिए दुकानदारों को सतर्क रहने की जरूरत है.

पढ़ें-हरीश रावत ने सरकार को आपदा प्रबंधन में बताया फेल, 28 अक्टूबर को प्रदर्शन का ऐलान

सभी दुकानदार दिन और रात के समय अपने अपने सीसीटीवी कैमरों को चालू रखें. यदि कोई संदिग्ध उनको दिखाई देता है तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें. लावारिस वस्तुओं से दूरी बनाए रखें. नियमों के अनुसार पटाखों का स्टॉक रखें. संकरी जगहों पर खुद ही इस प्रकार की व्यवस्था बनाएं कि आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन विभाग के वाहन संबंधित जगह तक आसानी से पहुंच सकें.

Last Updated : Oct 26, 2021, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.