देहरादून: यातायात कार्यालय में तैनात सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) के एक दरोगा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक दरोगा महेश चंद ढौंडियाल 1981 बैच के पुलिसकर्मी थे और वर्तमान में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (TSI) के पद पर तैनात थे. वहीं, हरिद्वार में पुलिस सम्मान के साथ मृतक दरोगा का अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के मुताबिक, सीपीयू दरोगा महेश चंद ढौंडियाल (57) शुक्रवार की शाम अपनी ड्यूटी पूरी कर देहरादून यातायात कार्यालय से आराघर स्थित अपने घर के लिए निकले थे. देर रात करीब 11:30 बजे के आसपास उन्हें दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें हरिद्वार रोड स्थित कैलाश हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढे़ंः पुरोला: ग्लोबल वॉर्मिंग से कम हुआ लाल चावल का उत्पादन, कैंसर और मधुमेह के रोगियों के लिए है रामबाण
महेश चंद ढौंडियाल 1981 बैच के पुलिसकर्मी थे. साल 2014 में देहरादून सीपीयू यूनिट में बतौर दरोगा के पद पर तैनात हुए थे. जबकि, साल 2018 से वो ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (TSI) पद पर देहरादून यातायात कार्यालय में कार्यरत थे. ढौंडियाल मूल रूप से पौड़ी जिले के रहने वाले थे. वो फिलहाल देहरादून के 74/9 आराघर हरिद्वार रोड पर अपनी और दो बच्चों के साथ रहते थे. उनका बेटा लॉ की पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी फैशन डिजाइनर का कोर्स कर रही है.