देहरादूनः उत्तराखंड में भी ओमिक्रॉन वायरस की एंट्री से हड़कंप मच गया है. दून निवासी दंपति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, सबसे चिंताजनक बात यह है कि दंपति हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं. जहां वह ओमिक्रॉन से संक्रमित अपने रिश्तेदारों से मिले थे.
सीएमओ डॉ मनोज उप्रेती ने बताया कि कोविड संक्रमित दंपति दिल्ली में अपने परिजनों से मिलने गए थे. दिल्ली में उनके परिवार के तीन सदस्यों में ओमिक्रॉन संक्रमण पुष्टि हुई है. ऐसे में एहतियातन दंपति का कोरोना जिनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए सैंपल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज पटेलनगर की वायरोलॉजी लैब भेजा गया है. बताया जा रहा है कि संक्रमित दंपति के दिल्ली वाले रिश्तेदार हाल में कुवैत से लौटे थे. ऐसे में दिल्ली में रहने के दौरान वह भी इन लोगों के संपर्क में आ गए.
ये भी पढ़ेंः Omicron को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क, हर स्तर पर तैयारी जारी : मांडविया
वहीं, डीएम आर राजेश कुमार का कहना है कि दिल्ली से लौटे दंपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दंपति दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमित अपने रिश्तेदारों के संपर्क में थे. ऐसे में देहरादून में दंपति के राजपुर रोड स्थित अपार्टमेंट को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में ले लिया है. जल्द ही इस अपार्टमेंट को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही दंपति के जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, उसी के हिसाब से फैसला लिया जाएगा.
बहरहाल, उत्तराखंड में विदेश से आए अलग-अलग तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनमें से एक व्यक्ति इंग्लैंड से आया है जबकि दो व्यक्ति यमन से आए बताए गए हैं. फिलहाल, इन लोगों के सैंपल ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि के लिए वायरोलॉजी लैब भेजे गए हैं.