ETV Bharat / state

उत्तराखंड विधानसभा में कोविड कंट्रोल रूम स्थापित, इस तरह करेगा काम - Uttarakhand assembly Hindi Latest News

कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए उत्तराखंड विधानसभा में कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.

Uttarakhand assembly
उत्तराखंड विधानसभा में कोविड कंट्रोल रूम स्थापित
author img

By

Published : May 1, 2021, 4:34 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच उत्तराखंड विधानसभा में भी कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. इस संबंध में शनिवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा के उच्च अधिकारियों के संग बैठक की.

बैठक के दौरान विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि निर्देशानुसार उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है. जिसके लिए सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत, अनु सचिव संजय रावत एवं सहायक मार्शल दीपक जोशी की ड्यूटी लगाई गई है. कंट्रोल रूम के तीनों अधिकारी सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक 4-4 घंटे की शिफ्ट में कार्य करेंगे.

यह सभी अधिकारी सभी विधानसभा सदस्यों से संपर्क स्थापित कर उनके क्षेत्र से कोरोना से संबंधित सूचनाओं को प्राप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए शासन को भेजेंगे. उत्तराखंड विधानसभा में स्थापित कंट्रोल रूम अन्य राज्यों की विधानसभाओं एवं लोकसभा के कंट्रोल रूम से भी समन्वय स्थापित करेगा.

पढ़ें: देहरादून के अस्पतालों में बढ़ी ऑक्सीजन की डिमांड, जिलाधिकारी ने सप्लारों को दिए निर्देश

प्रभारी सचिव ने बताया कि इस कंट्रोल रूम के संबंध में जानकारी लोकसभा सचिवालय, उत्तराखंड शासन एवं स्वास्थ्य विभाग सहित सभी आवश्यक विभागों को दी गई है. प्रभारी सचिव ने बताया कि कंट्रोल रूम के संबंध में जानकारी सभी विधायकों को दी जा रही है.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के संकट के समय में राज्य की विधायिकाओं द्वारा किस प्रकार से अपना योगदान दिया जाए, इसी विचार के माध्यम से सभी राज्यों में कंट्रोल रूम स्थापित करने की बात लोकसभा अध्यक्ष द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कही गई थी.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान भी विधानसभा परिसर में कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कंट्रोल रूम स्थापित करने का उद्देश्य सरकार एवं शासन को सहयोग देना है. साथ ही कहा कि विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त कोरोना से संबंधित समस्याओं को कार्रवाई हेतु शासन, स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित विभाग को प्रेषित किया जाएगा.

देहरादून: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच उत्तराखंड विधानसभा में भी कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. इस संबंध में शनिवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा के उच्च अधिकारियों के संग बैठक की.

बैठक के दौरान विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि निर्देशानुसार उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है. जिसके लिए सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत, अनु सचिव संजय रावत एवं सहायक मार्शल दीपक जोशी की ड्यूटी लगाई गई है. कंट्रोल रूम के तीनों अधिकारी सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक 4-4 घंटे की शिफ्ट में कार्य करेंगे.

यह सभी अधिकारी सभी विधानसभा सदस्यों से संपर्क स्थापित कर उनके क्षेत्र से कोरोना से संबंधित सूचनाओं को प्राप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए शासन को भेजेंगे. उत्तराखंड विधानसभा में स्थापित कंट्रोल रूम अन्य राज्यों की विधानसभाओं एवं लोकसभा के कंट्रोल रूम से भी समन्वय स्थापित करेगा.

पढ़ें: देहरादून के अस्पतालों में बढ़ी ऑक्सीजन की डिमांड, जिलाधिकारी ने सप्लारों को दिए निर्देश

प्रभारी सचिव ने बताया कि इस कंट्रोल रूम के संबंध में जानकारी लोकसभा सचिवालय, उत्तराखंड शासन एवं स्वास्थ्य विभाग सहित सभी आवश्यक विभागों को दी गई है. प्रभारी सचिव ने बताया कि कंट्रोल रूम के संबंध में जानकारी सभी विधायकों को दी जा रही है.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के संकट के समय में राज्य की विधायिकाओं द्वारा किस प्रकार से अपना योगदान दिया जाए, इसी विचार के माध्यम से सभी राज्यों में कंट्रोल रूम स्थापित करने की बात लोकसभा अध्यक्ष द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कही गई थी.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान भी विधानसभा परिसर में कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कंट्रोल रूम स्थापित करने का उद्देश्य सरकार एवं शासन को सहयोग देना है. साथ ही कहा कि विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त कोरोना से संबंधित समस्याओं को कार्रवाई हेतु शासन, स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित विभाग को प्रेषित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.