ETV Bharat / state

22 लाख ठगने वाला नाइजीरियन शातिर पहुंचा जेल, बीज के नाम पर लगाया था चूना - dehradun nigerian cyber thug

साइबर ठगों के जाल में फंसकर लोग अपनी जमा पूंजी गंवा रहे हैं. ऐसे ही एक नाइजीरियन साइबर क्रिमिनल को एसटीएफ ने 27 जुलाई को मुंबई से गिरफ्तार किया था. एसटीएफ ने आज उसे देहरादून कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

dehradun nigerian cyber thug
dehradun nigerian cyber thug
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 3:50 PM IST

देहरादून: मुंबई से गिरफ्तार किए गए नाइजीरियन साइबर क्रिमिनल Ruben Duazei को आज गुरुवार को देहरादून की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. नाइजीरियन ठग पर देहरादून के शख्स से 22 लाख की साइबर धोखाधड़ी का आरोप है.

उत्तराखंड STF ने दो दिन पहले (27 जुलाई, 2021) को नाइजीरियन ठग Ruben Duazei को मुंबई से गिरफ्तार कर वहां की स्थानीय कोर्ट में पेश किया था. मुंबई की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के उपरांत ठग को बुधवार देर रात देहरादून लाया गया था.

इंटरनेशनल ठग को भेजा गया जेल.

उत्तराखंड एसटीएफ के अनुसार नाइजीरियन Ruben Duazei से पूछताछ में जो जानकारी सामने आई, उसमें पता चला है कि इसके द्वारा फेसबुक पर विदेशी महिला के नाम पर पहले दोस्ती का प्रस्ताव भेजा जाता था. फिर खुद को विदेशी कंपनी की कर्मचारी बताकर लगातार अपनी बातों में फंसाकर देशभर में MONGOGO WILD NUTS SEED खरीद कर उन्हें विदेशी कंपनियों को बेचकर भारी मुनाफा कमाने का लालच देता था. फिर मुंबई से सामान खरीदने के नाम पर अलग-अलग बैंकों के खातों में लोगों से पैसा ट्रांसफर कर साइबर फ्रॉड किया जाता था.

पढ़ें- महिला बन ठगे 22 लाख रुपए, मुंबई से नाइजीरियन ठग गिरफ्तार

उत्तराखंड STF के मुताबिक देहरादून निवासी राकेश चंद्र बहुगुणा द्वारा बीते दिनों साइबर पुलिस स्टेशन में तहरीर देकर 22 लाख 39 हजार की साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था. शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र में बताया था कि उनकी फेसबुक में किसी अनजान विदेशी महिला से पहले दोस्ती हुई. महिला द्वारा खुद को विदेशी कंपनी में कार्यरत बताया गया.

महिला ने फेसबुक चैटिंग में बताया कि उनकी कंपनी मुंबई स्थित एक व्यापारी से MONGOGO WILD NUTS SEED खरीद कर उसमें भारी मुनाफा कमा रही है. विदेशी महिला की बातों में आकर लालच में उन्होंने मुंबई के उसी व्यापारी और उनकी फर्जी कंपनी के ईमेल के जरिये इन्वेस्टमेंट वाली औपचारिकताएं पूरी कराईं.

शिकायतकर्ता के मुताबिक कथित विदेशी महिला के झांसे में आकर उन्होंने मुंबई स्थित व्यापारी से संपर्क कर MONGOGO WILD NUTS SEED खरीदने के नाम पर 22 लाख ₹39 हजार रुपये महिला द्वारा बताए गए बैंक के अलग-अलग खातों में जमा कराए. लेकिन कुछ दिन बाद यह पूरा मामला साइबर धोखाधड़ी के रूप में सामने आया.

देहरादून: मुंबई से गिरफ्तार किए गए नाइजीरियन साइबर क्रिमिनल Ruben Duazei को आज गुरुवार को देहरादून की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. नाइजीरियन ठग पर देहरादून के शख्स से 22 लाख की साइबर धोखाधड़ी का आरोप है.

उत्तराखंड STF ने दो दिन पहले (27 जुलाई, 2021) को नाइजीरियन ठग Ruben Duazei को मुंबई से गिरफ्तार कर वहां की स्थानीय कोर्ट में पेश किया था. मुंबई की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के उपरांत ठग को बुधवार देर रात देहरादून लाया गया था.

इंटरनेशनल ठग को भेजा गया जेल.

उत्तराखंड एसटीएफ के अनुसार नाइजीरियन Ruben Duazei से पूछताछ में जो जानकारी सामने आई, उसमें पता चला है कि इसके द्वारा फेसबुक पर विदेशी महिला के नाम पर पहले दोस्ती का प्रस्ताव भेजा जाता था. फिर खुद को विदेशी कंपनी की कर्मचारी बताकर लगातार अपनी बातों में फंसाकर देशभर में MONGOGO WILD NUTS SEED खरीद कर उन्हें विदेशी कंपनियों को बेचकर भारी मुनाफा कमाने का लालच देता था. फिर मुंबई से सामान खरीदने के नाम पर अलग-अलग बैंकों के खातों में लोगों से पैसा ट्रांसफर कर साइबर फ्रॉड किया जाता था.

पढ़ें- महिला बन ठगे 22 लाख रुपए, मुंबई से नाइजीरियन ठग गिरफ्तार

उत्तराखंड STF के मुताबिक देहरादून निवासी राकेश चंद्र बहुगुणा द्वारा बीते दिनों साइबर पुलिस स्टेशन में तहरीर देकर 22 लाख 39 हजार की साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था. शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र में बताया था कि उनकी फेसबुक में किसी अनजान विदेशी महिला से पहले दोस्ती हुई. महिला द्वारा खुद को विदेशी कंपनी में कार्यरत बताया गया.

महिला ने फेसबुक चैटिंग में बताया कि उनकी कंपनी मुंबई स्थित एक व्यापारी से MONGOGO WILD NUTS SEED खरीद कर उसमें भारी मुनाफा कमा रही है. विदेशी महिला की बातों में आकर लालच में उन्होंने मुंबई के उसी व्यापारी और उनकी फर्जी कंपनी के ईमेल के जरिये इन्वेस्टमेंट वाली औपचारिकताएं पूरी कराईं.

शिकायतकर्ता के मुताबिक कथित विदेशी महिला के झांसे में आकर उन्होंने मुंबई स्थित व्यापारी से संपर्क कर MONGOGO WILD NUTS SEED खरीदने के नाम पर 22 लाख ₹39 हजार रुपये महिला द्वारा बताए गए बैंक के अलग-अलग खातों में जमा कराए. लेकिन कुछ दिन बाद यह पूरा मामला साइबर धोखाधड़ी के रूप में सामने आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.