देहरादूनः कोरोना काल में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से पहली बार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काउंसलिंग सेशन शुरू करने की तैयारियां की जा रही है. जिसके माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के टिप्स के साथ ही करियर काउंसलिंग भी दी जाएगी.
बता दें कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून की ओर से 15 अगस्त से पहले विभिन्न सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को छात्रों की काउंसलिंग की वर्चुअल ट्रेनिंग मुहैया कराई जाएगी. जिसके बाद निर्धारित तिथि पर शिक्षकों की ओर से अपने छात्रों के लिए काउंसलिंग सेशन शुरू किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों में डोली के सहारे जिंदगी! बुजुर्ग महिला को 18 किलोमीटर लादकर पहुंचाया अस्पताल
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ममता चौहान नेगी ने बताया कि कोरोना काल में बीते कई महीनों से स्कूल बंद चल रहे हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि जो बच्चे घरों में कैद हैं, उनकी काउंसलिंग की जाए. इस काउंसलिंग से न सिर्फ बच्चों का मनोबल बढ़ेगा. बल्कि, उन्हें भविष्य में अपने करियर का चयन करने में भी मदद मिलेगी. यह काउंसलिंग कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए है.