देहरादून: प्रदेश को प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त करने की मंशा से नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है. सरकार द्वारा बैठक कर शहर भर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कोशिश जारी है. इसके तहत गुरुवार को नगर निगम परिसर में मेयर की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक आयोजित हुई.
इस दौरान बैठक में सभी पार्षदों को मेयर ने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक करने साथ ही शहर के बाजारों और वार्डों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत 21 सितंबर को नगर निगम से प्लास्टिक और पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए विशाल रैली निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि रैली के दौरान पॉलिथीन और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: इस साल के अंत तक उत्तराखंड में लग जाएंगे डॉप्लर रडार, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी
इस अभियान के तहत शहर के 100 वार्डों के पार्षद अपने वार्डों के घर-घर जाकर पॉलिथीन और प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. वहीं, मेयर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्षदों को शहर की सभी दुकानों में पॉलिथिन बैग का प्रयोग न करने के निर्देश दिए गए. वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि प्लास्टिक को जन सहयोग के माध्यम से खत्म करना है. इसके साथ ही प्लास्टिक को देहरादून से मुक्त करने का सभी पार्षदों ने शपथ ली.