मसूरी: जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी माल रोड को व्यवस्थित किए जाने को लेकर मसूरी माल रोड पर अंबेडकर चौक के पास बैरियर लगाये जा रहे हैं, जिसका रिक्शा चालकों, सभासदों और स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान लोगों ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का भी घेराव कर जमकर विरोध भी किया.
सभासद गीता कुमाई, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, सरिता कोहली, सरिता पवार और रिक्शा चालकों ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता अपनी मनमानी कर बिना बोर्ड की सहमति के काम कर रहे हैं, जो गलत है.
पढे़ं- छावला गैंगरेप और अंकिता हत्याकांड को लेकर किरण रिजिजू से मिले कांग्रेसी, न्याय की मांग
उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड को व्यवस्थित किए जाने को लेकर और प्रतिबंधित समय पर मालरोड में वहानों की आवाजाही रोकने के लिये मालरोड के दोनों बैरियर पर वाहानों के प्रवेश के लिये सख्ती करनी चाहिये. परन्तु नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता मालरोड पर जगह-जगह एमडीडीए द्वारा बैरियर लगावा रहे हैं, जो गलत है इससे आम जनता के साथ पर्यटकों को भी भारी परेशानी होगी. वहीं, रिक्शा चालकों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष के मौखिक सहमति पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण मसूरी माल रोड और माल रोड पर प्रवेश करने वाले लिंक रोड पर बैरियर लगा रही है, जो नियमनुसार गलत है. लोगों ने कहा कि इमरजेंसी सेवा में बैरियरों को खुलवाने में मुश्किल होगा, जिससे कई लोगों की जान पर बन सकती है, वहीं इसका असर रिक्शा चालकों के व्यवसाय पर भी पड़ेगा.
पढ़ें- हेली सेवाओं के विस्तार और हेलीपैड इंफ्रा को लेकर CM की बैठक, दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर चर्चा
उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड पर बैरियर किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. आंदोलनकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ललित मोहन काला ने कहा कि पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के बिना अनुमति के आवास और दुकानें बनाने का काम किया जा रहा है, परंतु एमडीडीए द्वारा मात्र चालान करने की कार्रवाई की गई है, जबकि पालिका द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण पर एमडीडीए को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि दोनों एमडीडीए और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता मसूरी की सुंदरता को बनाए जाने को लेकर तो काम नहीं कर रहे हैं. परंतु उसको बिगाड़ने का काम जरूर कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जबकि पालिका द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण पर एमडीडीए को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.