ऋषिकेश: नगर निगम का नया वीडियो स्वच्छता गीत 'स्वच्छता हो धर्म सबका, स्वच्छता ही विशेष हो' नव वर्ष में धूम मचाता हुआ नजर आएगा. शहर में स्वच्छता संदेश देते उक्त गीत के लॉन्च के साथ निगम प्रशासन ने तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म सहित निगम के स्वच्छता वाहनों में उसे दिखाकर लोगों को जागरूक करने की तैयारी पूरी कर ली है. बेहद खूबसूरती के साथ फिल्माए गए स्वच्छता गीत में नगर के ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया गया है.
इसके अलावा निगम स्वच्छता कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को भी गीत के माध्यम से दिखाने की निगम में कोशिश की है. स्थानीय गायक हिमांशु रयाल व गायिका लक्ष्मी ने जबकि गीत मे तबला वादक शिवानंद ने अपनी अंगुलियों के जादू से तबला वादन की उत्कृष्ट छाप छोड़ी है. गीत को कम्पोज और निर्देशित किया है. लोटस स्टूडियो की विधिकारा टेक्नोलॉजी टीम के साथ शनिवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने मिशन 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनने की मुहिम के तहत निगम का प्रथम वीडियो गीत भी लॉन्च किया.
महापौर अनिता ममगाईं ने कहा कि स्वच्छता एक जन आंदोलन है. निगम के अधिकारी और कर्मचारी स्वच्छता के काम में लगातार लगे रहते हैं. मीडिया और सोशल मीडिया के कारण लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैली है और शहर के नागरिकों के बिना स्वच्छता में नंबर वन होना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने योग नगरी की जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है. यह स्वच्छता गीत नगर निगम के वाहनों में भी प्रतिदिन प्रसारित किया जाएगा. इस दौरान महापौर ने जनता से स्वच्छता की शुरुआत अपने घर व ऑफिस से करने की अपील भी की.
उन्होंने कहा कि अगर हम अपने घर व ऑफिस को साफ रखें तो बाकी शहर अपने आप साफ हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही उनको ऋषिकेश पर गर्व करने का संदेश भी दिया गया है.