देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के तहत 45 से 59 आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. दून अस्पताल में सीनियर सिटीजन को केवल पहचान पत्र के आधार पर वैक्सीनेशन लगाई गई. जबकि 45 से 59 साल की आयु वाले लोगों को बीमारी का प्रमाणपत्र आवश्यक था. वहीं इस दौरान गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा फेज, सीनियर सिटीजन्स को लग रही वैक्सीन
सोमवार को केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुसार तीसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु के 989 वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया गया. जबकि 45 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के 56 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. राज्य के 72 केंद्रों पर कुल 1377 लोगों को कोरोना बचाव की वैक्सीन लगाई गई. वहीं जनपद अल्मोड़ा में कोई 433 और चमोली में 5, देहरादून में 33 नैनीताल में 97, पौड़ी गढ़वाल में 58, पिथौरागढ़ में 62 रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी गढ़वाल में 25, उधम सिंह नगर में 72 उत्तरकाशी में 195 वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया गया.
इधर बागेश्वर चंपावत हरिद्वार में 60 वर्ष के किसी भी वरिष्ठ नागरिक ने टीका नहीं लगवाया. वहीं, 45 से 59 वर्ष की आयु के अल्मोड़ा में 11, चमोली और देहरादून में एक-एक, नैनीताल जिले में 37 और टिहरी गढ़वाल में 6 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया. इस प्रकार कुल 56 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश की कुल आबादी के आधार पर 60 वर्ष से अधिक आयु और 45 से 59 आयु वर्ग के लोगों का अनुमानित संख्या का आकलन किया है. इन आयु वर्ग के लोगों की संख्या प्रदेश में 20 लाख से अधिक हो सकती है.
वहीं, रुद्रप्रयाग में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है. प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर, द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर के टीकाकरण के बाद सोमवार को 60 साल से अधिक उम्र के लोगों व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 60 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया गया.