देहरादून: हर दिन प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम कदम उठाने के बाद भी हर दिन प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 146 नए मामले सामने आए. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 7,593 पहुंच गई है.
रविवार को प्रदेश में कोरोना के 3,083 सैंपल लिए गए. जबकि 3,352 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 8,002 लोगों की कोरोना जांच का अब भी इंतजार है. रविवार को प्रदेश में 107 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर वापस लौटे हैं. प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में 1,56,823 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, अगर पिछले एक हफ्ते में प्रदेश की डबलिंग रेट की बात करें तो ये 26.58 दिन है. प्रदेश में अगर एक्टिव मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 3,032 है. वहीं, प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 86 हो गया है.
बात अगर उत्तराखंड में रिकवरी रेट की करें तो ये 58.44% है. प्रदेश में रिकवरी रेट में सुधार होने के बाद भी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के मामलों से निपटने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार कदम उठा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोविड-19 की टेस्टिंग प्रक्रिया को रफ्तार देने के लिए लैबों की संख्या बढ़ाई है. प्रदेश में फिलहाल 5 कोविड-19 टेस्ट लैब मौजूद हैं, जिन्हें बढ़ाकर 7 करने की तैयारी हो रही है.