देहरादून: उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. ऊधम सिंह नगर जनपद में कोरोना के 80 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,667 पहुंच गया है. जबकि, 3,720 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 38 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
बता दें, ऊधम सिंह नगर जिले में किच्छा अस्पताल से लिए गए सैंपल में 72 संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. 8 मरीज रुद्रपुर जिला अस्पताल से सामने आए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है.
प्रदेश में 2,759 एक्टिव केस हैं. अब प्रदेश में रिकवरी रेट घट रहा है. वहीं, प्रदेश में 70 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत कोमोरबिडिटी (अन्य बीमारियों) की वजह से हुई है.
जिलेवार कोरोना संक्रमण के आंकड़े-
स्वस्थ हुए 3,758* मरीजों में 38 प्रवासी भी शामिल हैं, जिनकी सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुई है.