ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 907, नैनीताल में सबसे अधिक मामले - coronavirus safety measures

नैनीताल और देहरादून में अबतक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 907 पहुंच गई है.

corona tracker uttarakhand
corona tracker uttarakhand
author img

By

Published : May 31, 2020, 3:09 PM IST

Updated : May 31, 2020, 11:47 PM IST

देहरादून: प्रदेश में आज कुल 158 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 907 पहुंच गई है. सबसे अधिक मामले नैनीताल में हैं जहां 260 लोगों में अबतक कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिले को रेड जोन घोषित किया गया है. वहीं दूसरे नंबर पर राजधानी देहरादून है जहां से 234 मामले सामने आये हैं. 13 जिलों में केवल उधम सिंह नगर ग्रीन जोन में रखा गया है.

corona tracker uttarakhand
नैनीताल रेड जोन घोषित.

जिलेवार आंकड़े:

जिलेकुल मरीज
अल्मोड़ा63
बागेश्वर16
चमोली13
चंपावत12
देहरादून234
हरिद्वार68
नैनीताल260
पौड़ी34
पिथौरागढ़21
रुद्रप्रयाग06
टिहरी77
उधम सिंह नगर82
उत्तरकाशी21
कुल907

वहीं, देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,82,143 पहुंच गई है. अब तक 86,984 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 89,995 पहुंच गई है.

देहरादून: प्रदेश में आज कुल 158 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 907 पहुंच गई है. सबसे अधिक मामले नैनीताल में हैं जहां 260 लोगों में अबतक कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिले को रेड जोन घोषित किया गया है. वहीं दूसरे नंबर पर राजधानी देहरादून है जहां से 234 मामले सामने आये हैं. 13 जिलों में केवल उधम सिंह नगर ग्रीन जोन में रखा गया है.

corona tracker uttarakhand
नैनीताल रेड जोन घोषित.

जिलेवार आंकड़े:

जिलेकुल मरीज
अल्मोड़ा63
बागेश्वर16
चमोली13
चंपावत12
देहरादून234
हरिद्वार68
नैनीताल260
पौड़ी34
पिथौरागढ़21
रुद्रप्रयाग06
टिहरी77
उधम सिंह नगर82
उत्तरकाशी21
कुल907

वहीं, देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,82,143 पहुंच गई है. अब तक 86,984 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या 89,995 पहुंच गई है.

Last Updated : May 31, 2020, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.