ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है. जिसमें एक संस्थान का नर्सिंग ऑफिसर और एक स्थानीय निवासी है. जबकि दो लोग देहरादून और मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. संस्थान की ओर से इस बावत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सैंपलिंग में 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया निर्मल बाग के रहने वाले संस्थान के एक 27 वर्षीय कॉर्डियोलॉजी विभाग के नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया ये नर्सिंग ऑफिसर 25 जून को ओपीडी में आया था. जहां उनका सैंपल लिया गया था.
पढ़ें- श्रीनगर: ऑल वेदर रोड निर्माण में लापरवाही, पहली बारिश में 50 मीटर दूर तक धंसी सड़क
दूसरा मामला बागोवाली, मुजफ्फरनगर का है. मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक 26 वर्षीय में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि युवक 26 जून को एम्स ओपीडी में आया था, जहां सैंपल लिया गया था. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर से ऋषिकेश आए युवक को 26 जून से 28 जून तक सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था.
पढ़ें- भारत की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नेपाल बनाएगा कौवाक्षेत्र में बीओपी
तीसरा मामला इंदिरानगर, ऋषिकेश का है. इंदिरानगर का रहने वाला 29 वर्षीय युवक बीती 26 जून को पेट में पथरी की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था. जहां चिकित्सकों ने युवक का कोरोना सैंपल लिया. एक अन्य मामला मोतीचूर, देहरादून का है. जिसमें एक 40 वर्षीय व्यक्ति जो बीती 26 जून को ओपीडी में गुर्दे की गांठ की शिकायत लेकर एम्स आया था. उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
पढ़ें- नेपाली FM में भारत विरोधी 'सुर', लोगों में आक्रोश
जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सभी मामलों के बारे में संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है.