मसूरी: पिछले दिनों एक महिला और उसके बेटे के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था. लेकिन आज इन दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. इससे पहले कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन दोनों को देहरादून दून अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.
आज मसूरी पहुंचने पर बूचड़खाने के साथ स्थानीय लोगों ने महिला और उसके बेटे का तालियां बजाकर स्वागत किया. वही, इससे पूर्व महिला और युवक के सम्पर्क में आये 24 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. हालांकि उन सभी को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर वापस भेज दिया गया था.
पढ़े: कोरोना का असर: कैंची धाम में इस बार नहीं लगेगा मेला, ये है मंदिर की महत्ता
मसूरी के नोडल अधिकारी डा. विरेन्द्र पांगती ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित महिला और उसके बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों को देहरादून अस्पताल से रिलीज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण देश के साथ उत्तराखंड में तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में सभी लोगों को सतर्क रहने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और लाॅकडाउन के नियमों का पालन करना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि मसूरी में कोरोना महामारी से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस और प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है. वहीं, मसूरी में संस्थागत क्वारंटाइन के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.