देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड से आज अच्छी खबर आई. दरअसल प्रदेश के तीनों आईएफएस अधिकारियों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. इसमें से एक आईएफएस अधिकारी को आज आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई, हालाकिं ये अधिकारी एफआरआई में फिलहाल 14 दिन के क्वॉरेंटाइन में रहेगा. खास बात यह है कि बाकी 2 आईएफएस अधिकारी की भी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब इनका दोबारा सैंपल भेजा जाएगा और इस रिपोर्ट के भी नेगेटिव आने के बाद इन्हें भी छुट्टी दे दी जाएगी. इसके बाद राज्य में दो ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज होंगे.
इसमें एक देहरादून तो दूसरा मरीज कोटद्वार में है. जहां देहरादून से कोरोना वायरस को लेकर ही अच्छी खबर आई तो वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने प्रदेश में सभी मंत्रियों को जिलों की कमान देते हुए कोरोना वायरस के रोकथाम और आदेशों के क्रियान्वयन के लिए प्रभारी बनाया है. साथ ही संक्रमित मरीजों को ट्रैक करने के लिए एक मोबाइल ऐप भी लांच किया है.
ये भी पढ़े: दिल्ली में फंसे उत्तराखंडवासियों के लिए खुशखबरी, वापस लाने की तैयारियों में जुटी सरकार
सरकार ने सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जरूरी सामान के लिए दुकानें खोलने का समय तय कर दिया है. सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सीएम हेल्पलाइन नंबर को अब कोरोनावायरस से संबंधित शिकायतों के लिए काम में लाने का निर्णय लिया है. इसमें अब 1905 हेल्पलाइन नंबर पर लोग कोरोना वायरस से जुड़ी शिकायतों और जरूरतों के लिए फोन कर सकेंगे. मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार रविंद्र दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीडीए भवन को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है. साथ ही तमाम जरूरी एहतियात बरती गई है.