ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बेकाबू होने लगा कोरोना, आर्मी के जवान और पुलिसकर्मी भी संक्रमण की चपेट में - उत्तराखंड कोरोना न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में कई जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. हरिद्वार के बाद अब सेलाकुई स्थित दो फैक्ट्री में 38 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके अलावा प्रदेश के कई जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. जो चिंता का विषय बनता जा रहा है.

uttarakhand corona case
उत्तराखंड में कोरोना
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:05 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 9:49 AM IST

देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. जिससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है. देहरादून में सेना के करीब 150 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जबकि, सेलाकुई स्थित दो फैक्ट्रियों में 38 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. उधर, गदरपुर में तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाने को सील कर दिया है. वहीं, कई जगहों पर कोरोना को लेकर लापरवाही भी देखने को मिल रही है.

देहरादून में सेना के करीब 150 जवान कोरोना संक्रमित

देहरादून में सेना के करीब 150 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सैनिकों में फैलते इस संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर आ गया है. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी लगातार सेना के अधिकारियों से संपर्क बना रहे हैं. साथ ही हर जरूरी सामान सेना को मुहैया करा रहे हैं. बता दें कि सेना के जवानों में फैलते कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी ने भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बातचीत की थी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः कोरोना महामारी के बीच डेंगू का खौफ, नाकाफी सरकारी इंतजाम

रुद्रपुर: प्रेमिका लेकर फरार हुआ प्रेमी निकला कोरोना पॉजिटिव

रुद्रपुर में बीते 6 जुलाई को नाबालिग प्रेमिका को फरार हुए प्रेमी को पुलिस ने रामपुर बॉर्डर से गिरफ्तार किया लिया है. जिसके बाद दोनों की कोरोना जांच की गई. जिसमें प्रेमी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, पुलिस ने प्रेमी सूरज को अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है.

उत्तराखंड में बेकाबू होने लगा कोरोना.

हरिद्वार: सिडकुल स्थित दो फैक्ट्रियों में 38 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

हरिद्वार स्थित सिडकुल के फैक्ट्री में जहां बीते दिन करीब 300 कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था तो वहीं, अब देहरादून के सेलाकुई स्थित दो फैक्ट्रियों में काम करने वाले 38 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से ही अब प्रदेश के सभी इंडस्ट्रीज में हड़कंप मच गया है. उधर, शासन जल्द ही फैक्ट्रियों के लिए नई एसओपी जारी करने जा रहा है. जिसके तहत ही फैक्ट्री में काम-काज किया जाएगा.

हरिद्वार: बाजार में घूम रहे क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोग, व्यापारी खौफजदा

हरिद्वार में बढ़ते लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए कई जगहों पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं. जिसे लेकर व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों का कहना है शहर के बीच जो क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहां कोरोना से पीड़ित या संदिग्ध मरीजों को शहर के बीच रखा जा रहा. जहां व्यापारियों की दुकानें और गोदाम बने हुए है. जबकि, कई मरीज बाहर घूमते नजर आते हैं. जिससे व्यापारी लोग काफी परेशान हैं.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में कोरोना से 50 वर्षीय महिला की मौत

गदरपुर थाने में तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

गदरपुर थाने में दो दरोगा और एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद तीनों को क्वारंटाइन पर भेजा गया है. जबकि, थाने से संबंधित लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही गदरपुर थाने को सील कर दिया है. अब थाने से संबंधित सभी कार्य महतोष चौकी से संचालित की जाएगी.

जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में लॉकडाउन लागू
प्रशासन ने जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. इसके तहत दो बजे के बाद पूरे बाजार की दुकाने बंद कर दी गई है. एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि शनिवार-रविवार को पूर्व में जारी किए शासनादेश के कारण लॉकडाउन रहेगा. सभी विभागों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए गए हैं.

नैनीताल में मिले 9 कोरोना मरीज.

रामनगर अस्पताल में जांच कराने पहुंचा एक युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
रामनगर अस्पताल में जांच कराने आए एक युवक की कोरोना कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंम मंच गया है. वहीं, युवक के संपर्क में 15 लोग आए हैं. जिसमें 8 लोग युवक के परिवार के शामिल हैं. जबकि, 7 लोगों में सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर के अलावा कुछ स्टाफ व एक प्राइवेट लैब का टैक्नीशियन शामिल हैं. नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि अस्पताल और प्राइवेट लैब को सैनिटाइज करने के साथ ही सील करने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सबसे लंबे सस्पेंशन पुल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

लक्सर में बनाए गए सात कंटेंनमेंट जोन
लक्सर क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने सात कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. सभी जगहों पर सैनिटाइजिंग का काम किया जा रहा है. साथ ही मोहल्लों को सील कर दिया गया है. जिससे बाहरी व्यक्ति अंदर ना जा सके और अंदर रह रहे लोग बाहर ना आ सके. वहीं, किसानों के लिए खेतों में जाने के लिए भी प्रशासन ने अलग इंतजाम किया है.

काशीपुर में एआरटीओ दफ्तर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव
काशीपुर में स्वास्थ विभाग की ओर से कराए जा रहे रेपिड एंटीजन टेस्ट में एआरटीओ दफ्तर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उधर, किसान विकास क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक ज्ञापन भेजा. जिसमें उन्होंने मांग की है कि लक्षण आने पर लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाए. क्योंकि कई लोग सरकारी क्वारंटाइन सेंटर जाने से कतराते हैं. ऐसे में लोग अपने घरों में ही सरकार के नियमों का पालन करेंगे. जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कानून कार्रवाई की जाए.

नैनीताल में मिले 9 कोरोना मरीज
नैनीताल में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आज नैनीताल में 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिससे हड़कंप मच गया है. जिन 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनमें से एक व्यक्ति लोक निर्माण विभाग का कर्मचारी है. जबकि 2 लोग पुलिस लाइन क्षेत्र के निवासी हैं.

देहरादून: चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. जिससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है. देहरादून में सेना के करीब 150 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जबकि, सेलाकुई स्थित दो फैक्ट्रियों में 38 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. उधर, गदरपुर में तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाने को सील कर दिया है. वहीं, कई जगहों पर कोरोना को लेकर लापरवाही भी देखने को मिल रही है.

देहरादून में सेना के करीब 150 जवान कोरोना संक्रमित

देहरादून में सेना के करीब 150 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सैनिकों में फैलते इस संक्रमण पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर आ गया है. जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी लगातार सेना के अधिकारियों से संपर्क बना रहे हैं. साथ ही हर जरूरी सामान सेना को मुहैया करा रहे हैं. बता दें कि सेना के जवानों में फैलते कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी ने भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बातचीत की थी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः कोरोना महामारी के बीच डेंगू का खौफ, नाकाफी सरकारी इंतजाम

रुद्रपुर: प्रेमिका लेकर फरार हुआ प्रेमी निकला कोरोना पॉजिटिव

रुद्रपुर में बीते 6 जुलाई को नाबालिग प्रेमिका को फरार हुए प्रेमी को पुलिस ने रामपुर बॉर्डर से गिरफ्तार किया लिया है. जिसके बाद दोनों की कोरोना जांच की गई. जिसमें प्रेमी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, पुलिस ने प्रेमी सूरज को अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है.

उत्तराखंड में बेकाबू होने लगा कोरोना.

हरिद्वार: सिडकुल स्थित दो फैक्ट्रियों में 38 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

हरिद्वार स्थित सिडकुल के फैक्ट्री में जहां बीते दिन करीब 300 कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था तो वहीं, अब देहरादून के सेलाकुई स्थित दो फैक्ट्रियों में काम करने वाले 38 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से ही अब प्रदेश के सभी इंडस्ट्रीज में हड़कंप मच गया है. उधर, शासन जल्द ही फैक्ट्रियों के लिए नई एसओपी जारी करने जा रहा है. जिसके तहत ही फैक्ट्री में काम-काज किया जाएगा.

हरिद्वार: बाजार में घूम रहे क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोग, व्यापारी खौफजदा

हरिद्वार में बढ़ते लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए कई जगहों पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं. जिसे लेकर व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों का कहना है शहर के बीच जो क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जहां कोरोना से पीड़ित या संदिग्ध मरीजों को शहर के बीच रखा जा रहा. जहां व्यापारियों की दुकानें और गोदाम बने हुए है. जबकि, कई मरीज बाहर घूमते नजर आते हैं. जिससे व्यापारी लोग काफी परेशान हैं.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में कोरोना से 50 वर्षीय महिला की मौत

गदरपुर थाने में तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

गदरपुर थाने में दो दरोगा और एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद तीनों को क्वारंटाइन पर भेजा गया है. जबकि, थाने से संबंधित लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही गदरपुर थाने को सील कर दिया है. अब थाने से संबंधित सभी कार्य महतोष चौकी से संचालित की जाएगी.

जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में लॉकडाउन लागू
प्रशासन ने जसपुर नगर पालिका क्षेत्र में दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. इसके तहत दो बजे के बाद पूरे बाजार की दुकाने बंद कर दी गई है. एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि शनिवार-रविवार को पूर्व में जारी किए शासनादेश के कारण लॉकडाउन रहेगा. सभी विभागों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराने के निर्देश दिए गए हैं.

नैनीताल में मिले 9 कोरोना मरीज.

रामनगर अस्पताल में जांच कराने पहुंचा एक युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
रामनगर अस्पताल में जांच कराने आए एक युवक की कोरोना कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंम मंच गया है. वहीं, युवक के संपर्क में 15 लोग आए हैं. जिसमें 8 लोग युवक के परिवार के शामिल हैं. जबकि, 7 लोगों में सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर के अलावा कुछ स्टाफ व एक प्राइवेट लैब का टैक्नीशियन शामिल हैं. नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि अस्पताल और प्राइवेट लैब को सैनिटाइज करने के साथ ही सील करने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सबसे लंबे सस्पेंशन पुल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

लक्सर में बनाए गए सात कंटेंनमेंट जोन
लक्सर क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने सात कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. सभी जगहों पर सैनिटाइजिंग का काम किया जा रहा है. साथ ही मोहल्लों को सील कर दिया गया है. जिससे बाहरी व्यक्ति अंदर ना जा सके और अंदर रह रहे लोग बाहर ना आ सके. वहीं, किसानों के लिए खेतों में जाने के लिए भी प्रशासन ने अलग इंतजाम किया है.

काशीपुर में एआरटीओ दफ्तर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव
काशीपुर में स्वास्थ विभाग की ओर से कराए जा रहे रेपिड एंटीजन टेस्ट में एआरटीओ दफ्तर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उधर, किसान विकास क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक ज्ञापन भेजा. जिसमें उन्होंने मांग की है कि लक्षण आने पर लोगों को होम क्वारंटाइन किया जाए. क्योंकि कई लोग सरकारी क्वारंटाइन सेंटर जाने से कतराते हैं. ऐसे में लोग अपने घरों में ही सरकार के नियमों का पालन करेंगे. जो लोग नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कानून कार्रवाई की जाए.

नैनीताल में मिले 9 कोरोना मरीज
नैनीताल में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आज नैनीताल में 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जिससे हड़कंप मच गया है. जिन 9 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनमें से एक व्यक्ति लोक निर्माण विभाग का कर्मचारी है. जबकि 2 लोग पुलिस लाइन क्षेत्र के निवासी हैं.

Last Updated : Jul 24, 2020, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.