देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के कारण सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. उत्तराखंड में प्रवासियों के आने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं.
देहरादून में फिलहाल 24 एक्टिव केस हैं. जिसमें 13 केस एम्स देख रहा है और 11 केस दून मेडिकल देख रहा है. देहरादून में अब तक 29 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
उत्तराखंड में कोरोना के 20 नये मामले सामने आने से प्रशासन के सामने चुनौतियां बढ़ गईं हैं. अल्मोड़ा से 3, नैनीताल से 2, चंपावत से 7, हरिद्वार से 1, देहरादून से 2, पिथौरागढ़ से 2 और उत्तरकाशी से 3 मामले सामने आए हैं. फिलहाल उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 173 मरीज सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार तैयार करवा रही 4 लाख आयुष किट, ऋषिकुल आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला को दिया ऑर्डर
देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक राजधानी दून में 24 एक्टिव केस हैं. एम्स में जिन दो लोगों की मौत हुई है. वे कोरोना पॉजिटिव जरूर थे. लेकिन उनकी मौत कोरोना से नहीं बल्कि बीमारी की वजह से हुई है.