ETV Bharat / state

मसूरी में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत - पिथौरागढ़ में साप्ताहिक बंद का विरोध

गुरुवार को मसूरी में 133 लोगों का सैंपल लिया गया, जिसमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनको ओम आइसोलेट किया गया है.

Corona
Corona
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:48 AM IST

मसूरी/पिथौरागढ़: मसूरी में कोरोना संक्रमित 55 साल के एक मरीज की मौत हो गई. मरीज होम आइसोलेशन में था. वहीं मृतक की पत्नी भी कोरोना संक्रमित है, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने होल आइसोलेट किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को मसूरी में 133 लोगों का सैंपल लिया था, जिसमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनको ओम आइसोलेट किया गया है. कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित था. जिसे पूर्व में होम आइसोलेट किया गया था, लेकिन गुरुवार को अचानक तबियत खराब हो गई है. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, तभी बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- वैक्सीनेशन: प्रदेश के हर जिले में ड्राई रन, तैनात होंगे BLO

स्वास्थ्य विभाग के साथ कोरोना को मात देने के लिए पुलिस-प्रशासन की अपने स्तर से जुटा हुआ है. पुलिस ने गुरुवार के 55 ऐसे लोगों का चालान काटा जो बिना मास्क के घूम रहे थे. मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है. कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, जो भी लोग नियम का उल्लंघन करते हुए पाये जा रहे है उस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पिथौरागढ़ में साप्ताहिक बंदी का विरोध

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिथौरागढ़ शहर में की गई साप्ताहिक बंदी विवादों के घेरे में आ गयी है. व्यापार संघ ने हफ्ते में दो दिनों तक दुकानें बंद रखने से साफ इनकार कर दिया है. हालांकि पहले व्यापार संघ ने ही दो दिनों के लॉकडाउन के लिए सहमति जताई थी, लेकिन अब व्यापार संघ का कहना है कि बीते दिनों लगे लॉकडाउन में सिर्फ व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद किए गए थे, जबकि बैंक और सरकारी ऑफिस पहले की तरह खुले रहे. ऐसे में आधे-अधूरे लॉकडाउन का कोई औचित्य नहीं है. प्रशासन का कहना है कि व्यापारियों से बातचीत कर साप्ताहिक बन्दी को सुचारू रखा जाएगा.

मसूरी/पिथौरागढ़: मसूरी में कोरोना संक्रमित 55 साल के एक मरीज की मौत हो गई. मरीज होम आइसोलेशन में था. वहीं मृतक की पत्नी भी कोरोना संक्रमित है, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने होल आइसोलेट किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को मसूरी में 133 लोगों का सैंपल लिया था, जिसमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनको ओम आइसोलेट किया गया है. कोविड-19 के इंचार्ज डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित था. जिसे पूर्व में होम आइसोलेट किया गया था, लेकिन गुरुवार को अचानक तबियत खराब हो गई है. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, तभी बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.

पढ़ें- वैक्सीनेशन: प्रदेश के हर जिले में ड्राई रन, तैनात होंगे BLO

स्वास्थ्य विभाग के साथ कोरोना को मात देने के लिए पुलिस-प्रशासन की अपने स्तर से जुटा हुआ है. पुलिस ने गुरुवार के 55 ऐसे लोगों का चालान काटा जो बिना मास्क के घूम रहे थे. मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है. कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, जो भी लोग नियम का उल्लंघन करते हुए पाये जा रहे है उस पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पिथौरागढ़ में साप्ताहिक बंदी का विरोध

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिथौरागढ़ शहर में की गई साप्ताहिक बंदी विवादों के घेरे में आ गयी है. व्यापार संघ ने हफ्ते में दो दिनों तक दुकानें बंद रखने से साफ इनकार कर दिया है. हालांकि पहले व्यापार संघ ने ही दो दिनों के लॉकडाउन के लिए सहमति जताई थी, लेकिन अब व्यापार संघ का कहना है कि बीते दिनों लगे लॉकडाउन में सिर्फ व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद किए गए थे, जबकि बैंक और सरकारी ऑफिस पहले की तरह खुले रहे. ऐसे में आधे-अधूरे लॉकडाउन का कोई औचित्य नहीं है. प्रशासन का कहना है कि व्यापारियों से बातचीत कर साप्ताहिक बन्दी को सुचारू रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.