देहरादून: प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल किसी से छुपा नहीं है. सुविधाओं के अभाव में लोग निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने को मजबूर हैं. यही नहीं जनप्रतिनिधि तक सरकार हॉस्पिटलों में इलाज कराने से कतराते हैं. उन्होंने राज्य के सरकारी अस्पतालों का रुख करने के बजाय एम्स जाना पसंद किया. कोरोनाकाल में जिसकी तस्वीर साफ दिख रही है.
पढ़ें-हल्द्वानी: भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश में सबसे पहले संक्रमित हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रदेश के सबसे हाईटेक अस्पताल कहे जाने वाले दून मेडिकल कॉलेज में जाने के बजाय केंद्रीय मेडिकल एजेंसी एम्स में जाना पसंद किया. इसके बाद मदन कौशिक शहरी विकास मंत्री भी हरिद्वार में भर्ती होने के बजाय एम्स पहुंच गए. विधायक विनोद चमोली, कुलदीप कुमार, सौरव बहुगुणा सभी ने एम्स में इलाज करवाया.
पढ़ें-प्रतापनगर: ओनाल गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित, जानिये क्यों
यानी साफ है कि विधायक और मंत्री ही सरकारी अस्पतालों को इलाज के लायक नहीं समझ रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती कहती है कि सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को बेहतर किया गया है और इसमें मरीजों को अच्छा इलाज मिल रहा है. बहरहाल, आम लोग किसी तरह कोविड-19 के इस दौर में सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं, लेकिन यहां से आए दिन आने वाली तस्वीरें भी यह साफ करती है कि प्रदेश में स्वास्थ्य की क्या स्थिति है.