देहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहे हैं. खास बात यह है कि राजधानी देहरादून संक्रमित मरीजों की मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा लिए हुए है. उधर, निजी अस्पतालों में भी मरने वाले मरीजों की तादाद बढ़ रही है. राजधानी देहरादून में कुल 449 मरीजों की मौत हो गई है.
वहीं, दूसरी तरफ मरीजों की मौत के आंकड़े में नई चिंता निजी अस्पतालों को लेकर खड़ी हो गई है. आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में निजी अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों के मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. शुक्रवार को कुल 15 लोगों की मौत हुई, जिसमें 12 मरीजों की निजी अस्पतालों में ही मौत हुई हैं.
ये भी पढ़ें : कल हरदा का हल्लाबोल, श्रम कानून के खिलाफ पदयात्रा
इस तरह देखा जाए तो अब अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत होने का आंकड़ा निजी अस्पतालों में ज्यादा है. यह हालत तब है जब लोग निजी अस्पतालों में बेहतर सुविधाओं की उम्मीद से जाते हैं और ये माना जाता है कि निजी अस्पताल ज्यादा बेहतर सुविधाएं मरीजों को मिलती है.